LIC Offices Remain Open: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के कई हिस्सों में उनके कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. इस फैसले के पीछे का मकसद सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के साथ पॉलिसीहोल्डर्स को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है. LIC का यह कदम भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा 12 मार्च को जारी की गई एडवाइजरी के बाद उठाया गया है.
LIC का है इस चीज पर फोकस
कंपनी ने कहा, ''पॉलिसीधारकों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के जोन और डिवीजनों के अधिकार क्षेत्र के तहत कार्यालय 29.03.2025, 30.03.2025 और 31.03.2025 को आधिकारिक कार्य समय के अनुसार सामान्य परिचालन के लिए खुले रखे जाएंगे.'' LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने हाल ही में दोहराया कि कंपनी का फोकस किफायती रेट पर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने पर है, खासकर ग्रामीण और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को.
लगातार आगे बढ़ रहा है LIC
इस बीच, एलआईसी ने अपना ग्रोथ भी लगातार जारी रखा है. इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के पहले 11 महीनों में सालाना ग्रुप रिन्यूऐबल प्रीमियम में 28.29 परसेंट तक की बढ़त और व्यक्तिगत प्रीमियम में 7.9 परसेंट तक की वृद्धि हुई. फरवरी 2025 तक इसका टोटल प्रीमियम कलेक्शन 1.90 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष से 1.90 परसेंट ज्यादा है.
हालांकि, फरवरी 2025 में व्यक्तिगत प्रीमियम में 1.07 परसेंट की मामूली गिरावट भी देखी गई और यह 4,837.87 करोड़ रुपये रहा, जबकि फरवरी 2024 में यह 4,890.44 करोड़ रुपये था. अकेले फरवरी महीने में व्यक्तिगत सेगमेंट में 12.02 लाख पॉलिसी इश्यू किए गए, ग्रुप ईयरली रिन्यूऐबल कैटेगरी में 1,430 पॉलिसी और स्कीम्स इश्यू किए गए. सभी श्रेणियों में, एलआईसी की कुल पॉलिसियों की संख्या इस महीने 12.04 लाख रही. . अप्रैल 2024 और फरवरी 2025 के बीच, एलआईसी ने व्यक्तिगत प्रीमियम से 52,382.58 करोड़ रुपये जुटाए और इसी के साथ इनकी संख्या 1.46 करोड़ तक पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें: