Micro Bachat Insurance Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. यह भारत के हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है. अगर आप निम्न आय वर्ग (Lower Income People) से आते हैं और छोटे निवेश में ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी आपके लिए एक शानदार बीमा पॉलिसी लेकर आया है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना (LIC Micro Bachat Insurance Policy). यह बीमा पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस एंडोमेंट प्लान (Individual Endowment)  प्लान है. इस प्लान में छोटा निवेश करके आप अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं और निश्चित समय के बाद उस राशि को प्राप्त कर सकते हैं. पॉलिसीधारक की मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का भी फायदा मिलता है.


एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना की खास बातें-



  • योजना का मिनिमम सम एश्योर्ड-50,000 रुपये

  • योजना का आधिकत सम एश्योर्ड (Sum Assured) -2,00,000 रुपये

  • योजना को खरीदने की उम्र-18 से 55 साल की उम्र

  • पॉलिसी टर्म-10 से 15 साल

  • इस प्लान की अधिकतम मैच्योरिटी उम्र-70 साल


पॉलिसी का प्रीमियम भरने का नियम
आपको बता दें कि अगर आप LIC की माइक्रो बचत बीमा योजना (Micro Bachat Insurance Policy) खरीदते हैं तो आपको इसका प्रीमियम भरने के कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं. आप इसका मासिक प्रीमियम दे सकते हैं. दूसरा तीन महीने पर, तीसरा 6 महीने पर और आखिरी सलाना के आधार पर आप प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही आप चाहें तो पॉलिसी में एक्सीडेंटल राइडर बेनिफिट को जोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.


जानें कितना देना होगा प्रीमियम-
अगर आप 18 साल की उम्र में 15 साल की पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको प्रति हजार रुपये के लिए 51.50 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं 35 साल की उम्र में 15 साल के टर्म के लिए आपको 52.20 रुपये और 55 साल की उम्र में 59.80 रुपये 15 साल के टेन्योर के लिए देना होगा. ऐसे में अगर आप 18 साल में 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड प्लान खरीदते हैं तो आपको सालाना के आधार पर 10,300 रुपये देना होगा. ऐसे प्रतिदिन दिन आपको 28 रुपये खर्च करने होंगे.


पॉलिसी को खरीदने और सरेंडर करने का तरीका-
इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके को अपना सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी अपने घर के नजदीक के एलआईसी ब्रांच (LIC Branch) में जाकर पॉलिसी खरीद सकते हैं. अगर पॉलिसी लेने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप इसे 15 पॉलिसी खरीदने के बाद 15 दिन के भीतर सरेंडर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


EPFO Alert: PF अकाउंट होल्डर हो जाएं सावधान! इन बातों का रखें खास ख्याल नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान


Tour Package: धरती के स्वर्ग 'कश्मीर' की करनी है सैर तो IRCTC के इस स्पेशल टूर के बारे में जरूर जानें!