LIC Dhan Sanchay Policy Benefits: अगर आप भविष्य के लिए सुरक्षित बीमा पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) आपके लिए नई बीमा पॉलिसी लेकर आया है. इस बीमा पॉलिसी में आप बिना किसी जोखिम के निवेश करके गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी निवेश करने पर पॉलिसीहोल्डर को डेथ बेनिफिट (Death Benefit) का भी लाभ मिलता है. अगर आप इस पॉलिसी में इनवेस्ट  करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स (LIC Dhan Sanchay Policy Details) के बारे में बता रहे हैं.


एलआईसी धन संचय पॉलिसी के डिटेल्स
एलआईसी धन संचय पॉलिसी (LIC Dhan Sanchay Policy) एक गैर-लिंक्ड, बचत और व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो आपको सुरक्षा और सेविंग दोनों का लाभ देती है. इस पॉलिसी को आप 5 से 15 साल की अवधि के लिए खरीद सकते हैं. इसमें निवेशक को एक निश्चित इनकम बेनिफिट्स तो मिलता ही है, इसके साथ ही इनकम में बढ़ोतरी होने के साथ ही इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान का फायदा भी मिलता है. इस प्लान के जरिए आप लोन की सुविधा भी उठा सकते हैं. इसके साथ ही एक्स्ट्रा पेमेंट (Extra Payment) करके आप राइडर्स का फायदा भी ले सकते हैं.


धन संचय पॉलिसी के लॉन्च हुए चार प्लान
इस पॉलिसी को कुल चार ऑप्शन में यानी ऑप्शन ए, ऑप्शन बी, ऑप्शन सी और ऑप्शन डी की कैटेगरी में लॉन्च किया है. इस पॉलिसी को मिनिमम 3 साल की उम्र में ले सकते हैं. वहीं ऑप्शन ए और बी के लिए अधिकतम उम्र है 50 साल, प्लान सी के लिए 65 साल और डी के लिए 40 साल की अधिकतम उम्र होनी चाहिए. इसके साथ ही हर प्लान के अनुसार सम एश्योर्ड का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप एलआईसी की नजदिकी ब्रांच या सीधे वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.


यहां जानें सम एश्योर्ड की वैल्यू



  • प्लान A-3,30,000 रुपये

  • प्लान B-3,30,000 रुपये

  • प्लान C-22,00,000 रुपये

  • प्लान D-22,00,000 रुपये


ये भी पढ़ें-


Uber: दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स WhatsApp के जरिए हिंदी में बुक कर सकेंगे उबर की राइड


Railway Update: रेलवे ने किया आज कुल 135 ट्रेनों को कैंसिल, 11 रिशेड्यूल! स्टेशन निकलने से पहले चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस