LIC's Group Accident Benefit Rider: देश की बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अपना आईपीओ लॉन्च करने के बाद दूसरी नई पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी ग्रुप एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर. इससे पहले भी एलआईसी में हाल ही में एक पॉलिसी लॉन्च की थी. इस पॉलिसी का नाम था एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy).


इस पॉलिसी के बारे में एलआईसी ने BSE में जानकारी दी है कि यह एक राइडर एक्सीडेंट पॉलिसी (Rider Accidental Policy)  है. यह एक नॉन लिंक्ड,ग्रुप हेल्थ राइडर और नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है. इसे उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो अपने पूरे परिवार की एक्सीडेंटल पॉलिसी (Accidental Policy) कराना चाहते हैं. अगर आप भी इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी कुछ खास बातें बताते हैं-


3 जून को की गई पॉलिसी लॉन्च
गौरतलब है, कि भारतीय जीवन बीमा निगम में अपना आईपीओ लॉन्च करने के बाद अपनी दूसरी पॉलिसी लॉन्च की है. इससे पहले 27 मई 2022 एलआईसी ने बीमा रत्ना पॉलिसी (Bima Ratna Policy) को लॉन्च किया था. इसके बाद 3 जून को एलआईसी ने दूसरी नई पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है.


मार्च की तिमाही में एलआईसी पॉलिसी का प्रॉफिट कम हुआ
आपको बता दें कि एलआईसी (LIC) ने 30 मई 2022 को अपने तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के मुताबिक एलआईसी का नेट प्रॉफिट (Net Profit) में करीब 17.41 प्रतिशत की कमी आई है. इस साल की मार्च की तिमाही का मुनाफा 2409 करोड़ रुपये रहा. वहीं पिछले साल कंपनी का मुनाफा करीब 2,917 करोड़ रुपये था. ऐसे में कंपनी अपने सभी पॉलिसी होल्डर को करीब 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.


एलआईसी पॉलिसी निवेशकों के पैसे डुबोए
आपको बता दें कि हाल ही में एलआईसी ने अपना आईपीओ लॉन्च (LIC IPO Launch) किया है. 9 मई तक आईपीओ बंद हुआ और इसके बाद 12 मई को बोली लगाने वाले लोगों को शेयर आवंटित किए गए हैं. मार्केट में एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में ज्यादा दिलचस्पी के बाद भी निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. एलआईसी की मार्केट लिस्टिंग के समय इसे शेयर्स की वैल्यू 5,68,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 5,07,486.19 करोड़ रुपये रह गई है. ऐसे में निवेशकों पूरे 68 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


LPG Subsidy: सरकार LPG सिलेंडर पर दे रही है 200 रुपये की सब्सिडी, जानिए किन लोगों को मिलेगा ये फायदा


EPF Interest Rate Effect: पीएफ ब्याज दर में 0.4% की कटौती, जानें रिटायरमेंट के बाद आपके फंड में कितने की होगी कटौती