LIC Kanyadan Scheme: एलआईसी- लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की एक स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी के लिए उसकी शादी (Daughter's Marriage) तक अच्छी रकम जोड़ पाएंगे. एलआईसी की कई ऐसी पॉलिसी हैं जिसके जरिए आप अपनी संतान के लिए उसके बड़े होने तक अच्छा कोष इकट्ठा कर सकते हैं. यहां पर आपको एलआईसी कन्यादान स्कीम (LIC Kanyadan Scheme) के बारे में बताया जा रहा है. 

LIC Kanyadan Scheme का है खास उद्देश्यLIC कन्यादान स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी के लिए पैसा जोड़ सकते हैं और ये खास तौर पर बेटियों के लिए योजना के अंतर्गत आती है. इस वजह से इसे एलआईसी की तरफ से कन्यादान स्कीम का नाम दिया गया है.

पॉलिसी के लिए एलिजिबिलिटी को जानें इस पॉलिसी में इंवेस्ट करने के लिए आपकी कम से कम आयु 30 साल होनी चाहिए और बेटी की आयु 1 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इस पॉलिसी का टर्म 25 साल है जबकि प्रीमियम देना होगा 22 साल के लिए. अगर आपकी आयु 30 साल से ऊपर है और बिटिया की उम्र 1 साल से अधिक है तब भी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं.

किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरतआधार कार्डआय प्रमाण पत्रपहचान पत्रएड्रेस प्रूफपासपोर्ट साइज फोटोबेटी का जन्म प्रमाण पत्र इनके अलावा एक एप्लीकेशन फॉर्म (ड्यूली साइंड) प्रीमियम के लिए एक चेक या कैश भी दे सकते हैं.

पूरे प्रीमियम देने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 31 लाख कन्यादान पॉलिसी में आपको 151 रुपये रोजाना के हिसाब से देखें तो महीने में 4530 रुपये का इंवेस्ट करना पड़ेगा. चूंकि पॉलिसी 22 साल के प्रीमियम वाली है तो आपको पूरा प्रीमियम करने पर इसकी मैच्योरिटी पर 31 लाख रुपये मिल सकते हैं. इसे ऐसे समझें कि मान लीजिए कि आपने 30 साल की उम्र में ये पॉलिसी ली और 22 साल तक प्रीमियम दिया. पॉलिसी मैच्योर होगी 25 साल पर यानी आपकी उम्र 55 साल हो जाएगी तो उस समय इस पॉलिसी के जरिए आपको पूरे 31 लाख रुपये मिलेंगे. इस धन से आप अपनी बेटी की शादी के लिए अच्छा इंतजाम कर सकते है. 

ये भी पढ़ें

SBI Gold Loan Rate: कम दरों पर गोल्ड लोन लेना है तो एसबीआई का गोल्ड लोन भी है आकर्षक विकल्प

Railway News: लाइन में खड़े होकर नहीं, आराम से करवाएं टिकट बुक, कैश पैसे का भी चक्कर नहीं, जानें