LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) भारत की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा पॉलिसी है. देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी (LIC) अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जानकारी जिसमें निवेश करने पर आपको डबल बोनस का लाभ मिलेगा. इस पॉलिसी का नाम है जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy). यह पॉलिसी एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी है जिसमें आपको प्रीमियम का भुगतान केवल तब तक ही करना पड़ता है तब तक की आपको पॉलिसी चलाना है. आइए हम आपको इस पॉलिसी (Jeevan Anand Policy Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


हर दिन करना होगा केवल 45 रुपये का निवेश


अगर आप जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy Details) के जरिए 25 लाख रुपये तक प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में आपको 35 साल तक निवेश करना होगा. इस पॉलिसी में आपको 5 लाख का सम एश्योर्ड मिलेगा. ऐसे में आपको हर महीने केवल 1,358 रुपये जमा करने होंगे यानी सालाना आधार पर आपको 16,300 रुपये जमा करना होगा. ऐसे में हर दिन आपको केवल 45 रुपये का निवेश करना होगा. 


जीवन आनंद पॉलिसी के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-



  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • बैंक अकाउंट (Bank Account)

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

  • पैन कार्ड (PAN Card)


जीवन आनंद पॉलिसी में मिलता है राइडर बेनिफिट-


आपको बता दें कि इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट (Death Benefits) और राइडर बेनिफिट (Rider Benefit) का भी लाभ मिलता है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को 125 फीसदी तक का डेथ बेनिफिट मिलेगा. इस स्कीम में आपको कम से सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं अधिकतम की इस पॉलिसी में कोई सीमा नहीं हैं. वहीं राइडर बेनिफिट में आपको एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का लाभ मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको किसी तरह का टैक्स छूट नहीं मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Anant Ambani Radhika Engagement: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें