How to Apply LIC IPO Through UPI: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के आईपीओ (Initial Public Offering) में निवेशक यूपीआई के जरिए भी पैसा लगा सकते हैं. निवेशकों की सहूलियत के लिए सेबी (SEBI) ने यह सुविधा दी है. एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors), कर्मचारी और पॉलिसी होल्डर (LIC Policyholder) यूपीआई के जरिए आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. लेकिन, आईपीओ में यूपीआई (UPI) के जरिए निवेश करने के लिए आपके पास यूपीआई आईडी (UPI ID) होना जरूरी है.


यूपीआई के जरिए एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आप गूगल पे, फोन पे, आदि कई तरह के यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ने भी अभी तक आईपीओ में निवेश नहीं किया है और निवेश करने वाले हैं तो यूपीआई ऐप के जरिए एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में निवेश कर सकते हैं. यूपीआई के जरिए पेमेंट करना बहुत आसान है. आप आसानी से आईपीओ में बोली लगा सकते हैं.


LIC के आईपीओ के शेयर खरीदने की रकम को किया जाएगा ब्लॉक-
यूपीआई के जरिए आप जब एलआईसी की आईपीओ की बोली लगाते हैं तो इस प्रोसेस में आईपीओ में लगाए जाने वाले पैसे को बैंक अकाउंट में ब्लॉक कर दिया जाता है. इसके बाद अगर आपको वह शेयर एलॉट कर दिया जाता है तो ब्लॉक की गई रकम आपके अकाउंट से कट जाएगी. यह रकम एलआईसी के पास चली जाएगी. अगर शेयर नहीं एलॉट हुआ तो आपकी ब्लॉक की गई रकम रिलीज कर दी जाएगी.


इस तरह UPI के जरिए IPO में करें निवेश-



  • एलआईसी के आईपीओ के लिए आवेदन करते समय यूपीआई का ऑप्शन चुनें

  • यहां अपनी यूपीआई आईडी लिखें

  • इस फॉर्म को फिल करके जमा कर दें.

  • अब आपके यूपीआई पेमेंट ऐप (UPI Payment App) पर फंड ब्लॉक करने का एक मैसेज आएगा

  • इस मैसेज को Approve करना होगा.

  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आईपीओ खरीदने के लिए रकम को ब्लॉक कर दिया जाएगा


LIC IPO में कब तक कर सकते हैं निवेश
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को रिटेल निवेशकों के लिए खोला गया था. निवेशक इसमें 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं. सरकार इस आईपीओ के जरिए अपना 3.5 फीसदी हिस्सा बेच रही है. आईपीओ के जरिए सरकार ने 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर और पॉलिसी होल्डर का कोटा 100 प्रतिशत तक सब्सक्राइब किया जा चुका है. 9 मई तक आप इसमें निवेश कर सकते हैं. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Nepal Tour: कम बजट में घूमना चाहते हैं नेपाल तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ


PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना के लाभार्थी ध्यान दें, इन किसानों को नहीं मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ