LIC IPO: भारतीय प्राइमरी मार्केट का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. एलआईसी ने आईपीओ के जरिए 16.2 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे. लेकिन निवेशकों के जबरदस्त रेस्पांस के बाद 16.24 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है. पॉलिसीधारकों के लिए जो कोटा रिजर्व रखा गया है कि वो 3.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, एलआईसी के कर्मचारियों को कोटा 2.14 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 91 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.       

9 मई तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा आईपीओबहरहाल एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है लेकिन 9 मई तक रिटेल निवेशकों के लिए एलआईसी का आईपीओ खुला रहेगा. एलआईसी आईपीओ के जरिए 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. आपको बता दें एलआईसी का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ खुलने के पहले ही एलआईसी का शेयर अब 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.  

आईपीओ प्राइस पर डिस्काउंटएलआईसी अपने आईपीओ में निवेश करने वाले पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट दे रही है. पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा तो रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को 40 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. 

17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंगकर्मचारियों के लिए 1.58 मिलियन, पॉलिसीधारकों के लिए 22.14 मिलियन और संस्थागत निवेशकों के लिए 98.83 मिलियन शेयर रिजर्व रखे गया है. 12 मई को शेयर अलॉट कर दिया जाएगा और 16 मई तक निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी. 

ये भी पढ़ें

Inflation: जानें, महंगाई के दौर में कैसे करें बचत निवेश, और कैसे घटा सकते हैं ईएमआई?

Home Loan Rate Hike: आरबीआई के Repo Rate और CRR बढ़ाने का दिखा असर, इन बैंकों ने रेपो रेट से जुड़े होम लोन को किया महंगा