LIC Housing Home Loan: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपनी प्राइम लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. इसके साथ ही होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8 फीसदी से शुरू होंगी, जो पहले 7.50 फीसदी थीं. नई दरें सोमवार यानी आज से लागू भी हो गई हैं.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 18 अगस्त को ही दे दिए थे संकेतएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 18 अगस्त को एक ट्वीट के जरिए इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो शायद इसी तरह का फैसला लेने जा रही है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पररेपो रेट के बढ़ने से कैसे फंड की लागत बढ़ जाती है, इसको समझाया था. इसी के बाद से ऐसी आशंका थी कि कंपनी भी अपनी लोन की दरों को बढ़ाने जा रही है. 

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के CEO ने क्या कहाएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस सीईओ और एमडी वाई. विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि जैसा कि अपेक्षित था, 5 अगस्त को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करने का आरबीआई का फैसला सही कदम था जो ग्लोबल अर्थव्यवस्था के अनुरूप था. रेपो रेट में बढ़ोतरी से ईएमआई या होम लोन की अवधि में काफी कम उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन हाउसिंग की मांग मजबूत हुई है. इसलिए, एलआईसी एचएफएल की ब्याज दर में वृद्धि बाजार के परिदृश्य के अनुरूप है.

RBI ने 0.5 फीसदी बढ़ाया था रेपो रेटएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का यह कदम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए फैसले के मुताबिक है, जिसने महंगाई पर काबू पाने के लिए हालिया मॉनिटेरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें

Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड के वो छुपे हुए बेनेफिट्स जानें जिनका आपको नहीं है पता

Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी