LIC IPO Listing: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation) के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो गई. लिस्टिंग से निवेशकों को निराशा हुई है क्योंकि एलआईसी आईपीओ ( LIC IPO) अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ है. बावजूद इसके एलआईसी देश की पांचवी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद एलआईसी का  मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization)  5.70 लाख करोड़ रुपये के करीब है. 



रिलायंस है सबसे बड़ी कंपनी
आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टेड  कंपनियों में मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) का मार्केट कैप 16.70 लाख करोड़ रुपये है. टीसीएस (TCS) दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 12.35 लाख करोड़ रुपये है. 7.21 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) देश की तीसरी बड़ी कंपनी है. इंफोसिस ( Infosys) 6.30 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ चौथी सबसे बड़ी कंपनी है. और अब एलआईसी ( LIC IPO) 5.70 लाख करोड़ रुपये के साथ लिस्टिंग के बाद पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. 



एलआईसी आईपीओ ने किया निवेशकों को निराश 
एलआईसी के इश्यू प्राइस 949 रुपये के सामने एलआईसी के शेयरों (LIC Share) ने कमजोर शुरुआत की है और ये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए है. लिहाजा एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग से मुनाफा कमाने वालों की आस टूट गई है. एलआईसी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ है यानी करीब 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ.  वहीं एनएसई पर एलआईसी का शेयर करीब 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. फिलहाल एलआईसी के शेयर 901 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


LIC Share Listing: LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट


Petrol Diesel Rate: जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े या घटे, चेक करें भाव