टमाटर की आसमान छूती कीमतों से हर कोई परेशान है. खुदरा बाजार में कहीं टमाटर 100 रुपये किलो मिल रहा है, तो कहीं-कहीं इसकी कीमतें 250 रुपये किलो के भी पार निकल गई हैं. ऐसे में आपके लिए एक राहत भरी खबर आई है. अब आप घर बैठे टमाटर ऑनलाइन खरीद सकते हैं, वह भी बाजार की तुलना में काफी सस्ते भाव पर...


खुदरा बाजार से इतना सस्ता टमाटर


स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन फूड ऑर्डर प्लेटफॉर्म से सस्ता पिज्जा-बर्गर दिलाने के बाद अब सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओएनडीसी ने लोगों को सस्ता टमाटर दिलाने की पहल शुरू की है. इसके तहत आप ओएनडीसी के जरिए टमाटर की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. मजेदार है कि इसके लिए आपको पैसे भी कम देने होंगे. खुले बाजार में जहां टमाटर के भाव 100 से 250 रुपये किलो हैं, वहीं आप ओएनडीसी पर महज 70 रुपये किलो के भाव पर टमाटर खरीद सकते हैं.


ओएनडीसी के सीईओ ने दी जानकारी


ओएनडीसी को ई-कॉमर्स की दुनिया की यूपीआई बताया जा रहा है. यह प्लेटफॉर्म अभी तक कई मायनों में इस तुलना पर खरा भी उतरा है. ओएनडीसी के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं सीईओ T Koshy ने शुक्रवार को टमाटर के बारे में अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि ओएनडीसी एक ऐसा ऑर्गेनाइजेशन है, जो सामाजिक रूप से संवेदनशील है. यही कारण है कि ओएनडीसी ने सस्ते भाव में टमाटर उपलब्ध कराने की पहल की है.


ओएनडीसी को होगा ये फायदा


बकौल T Koshy, ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर लोगों को रियायती भाव में टमाटर की बिक्री National Cooperative Consumers’ Federation (NCCF) के द्वारा की जाएगी. एनसीसीएफ की तरफ से ओएनडीसी पर अगले 10-15 दिनों तक 70 रुपये किलो के भाव से टमाटर बेचे जाएंगे. इससे एक तरफ लोगों को सस्ते में टमाटर मिलेगा, वहीं ओएनडीसी को लोकप्रियता हासिल करने और बड़ी संख्या में नए ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने में मदद मिलेगी.


नहीं खरीद सकते हैं 2 किलो से ज्यादा


हालांकि अभी ओएनडीसी पर सस्ते में टमाटर खरीदने की सुविधा पूरे देश में नहीं मिलेगी. सिर्फ दिल्लीवासी ही ओएनडीसी पर सस्ते में टमाटर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको एक दिन पहले ऑर्डर करना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आप आज ओएनडीसी पर टमाटर का ऑर्डर करते हैं तो आपको डिलीवरी कल मिलेगी. जमाखोरी और सस्ते भाव में उपलब्धता का दुरुपयोग रोकने के लिए टमाटर खरीदने की लिमिट भी लगाई गई है. एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 2 किलो टमाटर ही ओएनडीसी से ऑर्डर कर सकता है.


ऑफलाइन भी मिल रही सुविधा


इससे पहले केंद्र सरकार की एजेंसियां नाफेड और एनसीसीएफ दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए लोगों को सस्ते में टमाटर उपलब्ध करा रही हैं. इसके लिए दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में में कई जगहों पर स्टॉल लगाए जा रहे हैं. पहले इन स्टॉल पर टमाटर 90 रुपये किलो की दर से मिल रहा था. अब वहां भी भाव घटाकर 70 रुपये किलो कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: इस भारतीय ने खरीदा लंदन का सबसे महंगा घर, दिखने में नहीं है किसी राजमहल से कम