Latent view Analytics IPO Share Allotment: आजकल शेयर बाजार में आईपीओ की बहार है और कल ही पेटीएम की खराब लिस्टिंग की वजह से निवेशकों को जो नुकसान हुआ उससे आईपीओ को लेकर निवेशकों के मन में असमंजस आ चुका है. हालांकि आईपीओ के बाजार में अभी भी कंपनियां तैनात हैं और लगातार नई-नई लिस्टिंग को देखा जा रहा है. आज शेयर बाजार बंद है और आज किसी आईपीओ की लिस्टिंग नहीं है लेकिन 23 नवंबर को Latent view Analytics की लिस्टिंग है और कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कल फाइनल हो चुका है. अगर आप भी अपने शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी यहां ले सकते हैं.


Latent view Analytics के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला
Latent view Analytics का IPO 326.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इस तरह से ये अभी तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बना. इस वजह से भी निवेशकों में उत्सुकता है कि इसकी लिस्टिंग पर उन्हें लिस्टिंग गेन होगा या नहीं. 


कैसे चेक कर सकते हैं अपना शेयर अलॉटमेंट 
Latent view Analytics के IPO में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स बीएसई पर और रजिस्ट्रार कंपनी की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं कि उनका इस आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस क्या है. 


Latent view Analytics आईपीओ के बारे में जानें
Latent view Analytics का आईपीओ 600 करोड़ रुपये का था और कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 190-197 रुपये पर था. इश्यू 10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच खुला था. Latent view Analytics की रजिस्ट्रार कंपनी लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड है. 


BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस


बीएसई पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इसकी वेबसाइट bseindia.com पर जाएं और https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें. इस पर जाकर Status of Issue Application का पेज आपके सामने आएगा और इसी पर आपको इक्विटी के ऑप्शन का चुनाव करना होगा. इस पेज पर कई आईपीओ के नाम होते हैं तो आपको जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना हो उस पर जाएं और सेलेक्ट करें Latent view Analytics को. इसपर जाने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा और इसके नीचे अपने PAN की डिटेल डालें. इसके बाद अपने को वेरिफाई करने के लिए आई एम नॉट ए रोबोट बॉक्स को टिक करें और इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करके आपको शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. 


कैसे पता लगेगा कि आपके पास शेयर आ गए हैं
Latent view Analytics के शेयर जिनको मिले हैं वो अपने डीमैट खाते को चेक करें और 22 नवंबर (सोमवार) को ये शेयर आ जाएंगे. बता दें कि Latent view Analytics के शेयरों की लिस्टिंग 23 नवंबर को होने वाली है. 


ये भी पढ़ें


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान, कहा- आंदोलन खत्म करें किसान


2021 में आज चौथी बार पीएम मोदी का संबोधन, जानिए इससे पहले कब और क्यों देश से रू-ब-रू हुए