Latent View Analytics IPO: नवंबर का महीना आईपीओ (IPO) से भरा रहा है. इस महीने में कई आईपीओ आने वाले है. अगर आप भी पैसा लगाकर कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आप आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. 10 नवंबर को डेटा एनालिटिक्स सर्विसेज कंपनी Latent View Analytics अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी के शेयर्स को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा. 


चेक करें आईपीओ डिटेल्स
3 नवंबर को कंपनी ने अपने आईपीओ के बारे में जानकारी दी थी. अगर आपके पास भी एक्सट्रा पैसा है तो आप बाजार में निवेश करके कमाई कर सकते हैं. आइए आपको इस आईपीओ के बारे में डिटेल में बताते हैं-


Latent View Analytics IPO Details



  • सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 1 नवंबर 2021 को ओपन होगा.

  • इस आईपीओ में आप 12 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं.

  • आईपीओ में निवेशकों को मिनिमम 14440 रुपये का निवेश करना होगा.

  • आईपीओ का प्राइस बैंड 190-197 रुपये तय किया गया है.

  • निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

  • एक लॉट में आपको 76 शेयर्स मिलेंगे.

  • इस इश्यू का साइज 600 करोड़ रुपये तय किया गया है.

  • इस आईपीओ अधिकतम 13 लॉट साइज के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. 


474 करोड़ रुपये के जारी होंगे शेयर्स
इस आईपीओ में 6 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए है. एंकर निवेशक इस आईपीओ में 9 नवंबर को बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 474 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी करेगी. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 126 करोड़ रुपये के शेयर्स जारी किए जाएंगे. 


कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?
कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण में करेगी. इसके अलावा लेटेंट व्यू एनालिटिक्स कॉर्पोरेशन की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.


कितनी है किसकी हिस्सेदारी
बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तक ए विश्वनाथन वेंकटरमन 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. वहीं, शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे. फिलहाल वेंकटरमन की कंपनी में 69.63 फीसदी, कोटेश्वरन की 7.74 फीसदी और हरिहरन की 9.67 फीसदी हिस्सेदारी है.


अमेरिका से होती है सबसे ज्यादा आय
कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो सबसे अधिक कमाई कंपनी को अमेरिका से होती है. कंपनी की आय में 92.88 फीसदी हिस्सा अमेरिका से आता है. वहीं, यूके की आय सिर्फ 1.85 फीसदी है. साल 2021 में कंपनी का कुल कंसोलिडेट मुनाफा 25.6 फीसदी बढ़ा है. इस बढ़ोतरी के बाद यह 91.46 करोड़ पर पहुंच गया है. 


कहां-कहां हैं कंपनी के ऑफिस
कंपनी अमेरिका, यूरोप (नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन) और एशिया (सिंगापुर) में अपने सब्सिडियरीज के जरिए क्लाइंट्स को सेवाएं उपलब्ध कराती है. वहीं, कंपनी के सेल्स ऑफिस सैन जोस, लंदन और सिंगापुर में स्थित हैं, जहां से कंपनी कारोबार करती है. 


यह भी पढ़ें: 
अगर आपकी भी हो गई है शादी तो फटाफट PAN Card में करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी


Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!