सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नए प्लान की शुरुआत की है. एलआईसी के इस नए प्लान को एलआईसी जीवन उत्सव नाम दिया गया है. यह एक इंडिविजुअल, सेविंग और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इस प्लान की खासियत पूरे जीवन के लिए मिलने वाली रिटर्न की गारंटी है.
जीवन भर टर्म इंश्योरेंस के फायदे
यह एक ऐसा प्लान है जिसमें टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के फायदे मिलते हैं. टर्म इंश्योरेंस प्लान में एक तय टर्म यानी अवधि के लिए ही बीमित व्यक्ति को कवरेज मिलता है. एलआईसी का यह नया प्लान बीमाधारक को पूरे जीवन के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसी कारण प्लान को लाइफटाइम रिटर्न गारंटी प्लान कहा जा रहा है.
सेविंग कंपोनेंट बनाता है इसे खास
एलआईसी जीवन उत्सव एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है. इस प्लान में बीमाधारक की मौत होने की स्थिति नॉमिनी को डेथ बेनेफिट्स तो मिलते हैं ही, साथ ही इसमें लाइफटाइम रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. इसका मतलब हुआ कि बीमाधारक इस प्लान को सेविंग की तरह अपने लिए भी यूज कर सकता है, क्योंकि इस प्लान में एक सेविंग कंपोनेंट भी है, जो समय के साथ रिटर्न के रूप में रकम जमा करते जाता है.
कंपनी ने पिछले सप्ताह दिए थे संकेत
एलआईसी का यह नया प्लान ‘एलआईसी जीवन उत्सव’ बुधवार 29 नवंबर से शुरू हो गया है. एलआईसी ने पिछले सप्ताह बताया था कि वह न्यू प्रीमियम ग्रोथ पर फोकस कर रही है. इसके लिए कंपनी ने आने वाले दिनों में तीन-चार नए प्लान की शुरुआत करने की योजना के बारे में बताया था. कंपनी एलआईसी जीवन उत्सव प्लान को लॉन्च कर योजना पर अमल की शुरुआत कर चुकी है.
एलआईसी जीवन उत्सव प्लान की कुछ मुख्य बातें:
- 90 दिनों से 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है.
- इस प्लान के साथ लाइफलॉन्ग इनकम/लाइफटाइम रिटर्न की गरंटी मिलती है.
- यह प्लान पूरे जीवन भर के लिए रिस्क कवर प्रदान करता है.
- इस प्लान के तहत कम से कम 5 साल प्रीमियम भरना होगा.
- बीमाधारक अपनी सुविधा के हिसाब से 16 साल तक प्रीमियम भर सकता है.
- प्रीमियम का समय पूरा होने के बाद रेगुलर या फ्लेक्सी इनकम का विकल्प चुन सकते हैं.
- इस प्लान पर लोन भी उठा सकते हैं, जिससे बीमित को अतिरिक्त लिक्विडिटी मिलती है.
- इस प्लान के साथ पांच अतिरिक्त राइडर के भी विकल्प दिए जा रहे हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: शुरू हो गया वेडिंग सीजन, जानें कैसे लगता है शादियों में मिले तोहफों पर इनकम टैक्स!