Large Cap Mutual Funds: शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है. इस बीच अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ ही लॉन्ग टर्म में छप्परफाड़ रिटर्न पाना चाहते हैं तो जनवरी में लार्ज कैप म्यूचुअल फंड का सहारा लेना आपके लिए बेहतर रहेगा. कई जानकारों का तो यहां तक मानना है कि यह इतना अच्छा रिटर्न देगा कि कुबेर के खजाने की सीढ़ी जैसा लगेगा. सेबी की गाइडलाइन के मुताबिक, लार्ज कैप म्यूचुअल फंड के कैपिटलाइजेशन के लिए टॉप 100 कंपनियों में ही निवेश करने होंगे. बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में भूचाल की स्थिति में भी मजबूती से जमी होती हैं. मार्केट लीडर होने के कारण ये शेयर की चाल की उलटी दिशा का भी सामना कर सकती हैं. इसलिए अगर आप सेफ म्यूचुअल फंड की तलाश कर रहे हैं तो लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

नए साल में लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ही बेहतर-एडवाइजर्स की सलाह

अधिकतर म्यूचुअल फंड एडवाइजर नए साल में लार्ज फंड में निवेश की ही सलाह देते हैं. इनका कहना है कि बाजार फिलहाल ऑल टाइम हाई पर है. इसलिए उठापटक मची रहेगी. अगर लॉन्ग टर्म कैपिटल गोल हासिल करने के लिए सेफ इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो लार्ज फंड स्कीम ही सबसे अच्छा उपाय है. 

आगे है अनिश्चितता का दौर

जानकारों की राय में आगे शेयर बाजार में अनिश्चितता का दौर आने वाला है. शेयर की चढ़ती चाल, ब्याज की ऊंची दर और महंगाई सब मिलकर चौंका देने वाले नजारे पेश कर रहे हैं. इंडियन इकोनॉमी के बेटर फंडामेंटल्स और स्टेबलिटी बाजार को सहारा दे रहे हैं. हालांकि वैश्विक परिदृश्य के मुताबिक कोई भी सेफ नहीं है, इसलिए एडवाइजर निवेशकों के सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं. म्यूचुअल फंड एनालिस्ट्स का मानना है कि लार्ज कैप फंड देर से अपनी मजबूती छोड़ते हैं. सेबी के 2018 में टोटल इंडेक्स रिटर्न शुरू करने और निवेश के नियमों को कड़े करने के बाद लार्ज कैप स्कीम भी अपने बेंचमार्क को पार करने के लिए स्ट्रगल ही कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

India Post Update: KYC कराने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने का झंझट खत्म, ऑनलाइन हो जाएगा प्रोसेस