Multibagger Stocks: शेयर मार्केट (Share Market) में उठापटक का दौर जारी रहता है. मार्केट में ऐसे कई शेयर्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इस तरह के शेयरों को मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger Stocks) कहा जाता है. आज हम उसकी तरह के एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स (Kotak Mahindra Bank Shares) ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को तगड़ी रिटर्न दिया है. इसमें इन्वेस्टर्स के पैसों को 8000% तक बढ़ा दिया है. इस बैंक के शेयर्स केवल 2 रुपये पर लिस्ट हुए थे,जो अब 1900 रुपये के पास जा चुके हैं. वहीं इस शेयर ने अधिकतम 2,107.50 रुपये का आंकड़ा छुआ है.


कोटक महिंद्रा बैंक शेयर का रिकॉर्ड
कोटक महिंद्रा बैंक शेयर के शेयर्स के रिकॉर्ड की बात करें तो यह साल 2001 में 19 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के वक्त इस शेयर की प्राइस 1.90 रुपये थी. वहीं अगर 17 नवंबर 2022 की बात करें तो यह शेयर 1,949.95 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में पिछले 21 सालों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स (Kotak Mahindra Bank Shares Price) ने निवेशकों को 8000%  से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


बैंक की बोनस हिस्ट्री के बारे में जानें
कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों को कई बार बोनस शेयर्स भी दिए हैं. साल 2008 में सभी शेयर्स होल्डर्स को डिविडेंड भुगतान की घोषणा की थी. इसके साथ ही साल 2015 के जुलाई महीने में एक बार फिर 1:1 के रेशियो में यह शेयर होल्डर को शेयर मिला था. ऐसे में एक शेयर के बदले निवेशकों को एक शेयर और मिला था. ऐसे में प्रत्येक निवेशकों की शेयर्स की प्राइस दोगुनी हो गई है.


निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
अगर किसी निवेशक ने साल 2001 में इस शेयर की लिस्टिंग के साथ 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसे अब पूरे 10.15 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलेगा. वहीं पिछले 10 सालों की बात करें तो इस शेयर ने सबसे ज्यादा निवेशकों को इस दौरान रिटर्न दिया है. आज से 10 साल पहले यह शेयर करीब 310.55 रुपये पर था. वहीं अब यह बढ़कर 1,949.95 रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में पिछले 10 साल में में 1 लाख रुपये का निवेश अब तक 6 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न दे चुका होगा.


ये भी पढ़ें-


Digilocker App: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभार्थी डिजिलॉकर से हेल्थ रिपोर्ट को लिंक कर पाएं ये फायदे, जानें डिटेल्स


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)