Kotak Mahindra Bank Share Falls: कोटक महिन्द्रा बैंक के तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयर में पिछले पन्द्रह महीनों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. बीएसई पर सोमवार को इंट्रा डे में इसके शेयर 7 प्रतिशत से भी ज्यादा लुढ़क कर दिन के सबसे निचले स्तर 1,977.20 पर चला गया. सुबह करीब पौने दस बजे बैंक के शेयर 6.48 प्रतिशत नीचे गिरकर 1,987.35 रुपये के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था.

प्राइवेट बैंक के शेयर में यह गिरावट पिछले हफ्ते आए अप्रैल-जून तिमाही नतीजे के बाद आया है, जिसमें सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 7 प्रतिशत घटकर 3,282 करोड़ रुपये रह गया है. यह कमी मुख्य रूप से ब्याज दरों में कटौती, शुल्क आय में धीमी वृद्धि और उच्च प्रावधानों के कारण हुई.

बैंक के मुनाफे में गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 4,472 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7,448 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की अन्य गतिविधियों में तेजी देखी गई है. कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि व्यापक आर्थिक परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण खुदरा वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो पर दबाव की वजह से उसका मुनाफा घटा है. पिछले साल की समान अवधि के मुनाफे में सामान्य बीमा शाखा में हिस्सेदारी बिक्री से मिले 3,000 करोड़ रुपये भी शामिल थे.  

माइक्रो फाइनेंस पर दबाव

कोटक महिन्द्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पहली तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज पर कुल आय इस बार 13,836 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.5 % का इजाफा है. पिछले साल ब्याज पर आय 12,746 करोड़ रुपये थी. जबकि बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई है. यह जून तिमाही में बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये हो गई. बैंक का एनपीए (Gross Non Performing Assets) बढ़कर 1.48% हो गया. पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 1.39% था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)