FD Rates Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हाल ही में रेपो रेट में इजाफा किया था. इसी साल 9 दिसंबर को आरबीआई (RBI Meeting) की बैठक में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया गया. इसके बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है.


रिजर्व बैंक की ओर से लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफे के कारण बैंक की डिपॉजिट स्कीम और लोन की ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है. अब प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों यानी कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दोनों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.


कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी की नई ब्याज दरों के बारे में जानें-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की यह नई दरें 9 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कोटक महिंद्रा बैंक अपने सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है-



  • 7 से 14 दिन की एफडी-2.75 फीसदी

  • 15 से 30 दिन की एफडी-3.00 फीसदी

  • 31 से 45 दिन की एफडी-3.25 फीसदी

  • 46 से 90 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 91 से 120 दिन की एफडी-4.00 फीसदी

  • 121 से 179 दिन की एफडी-4.25 फीसदी

  • 180 से 270 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

  • 271 से 363 दिन की एफडी-6.25 फीसदी

  • 390  से 23 महीने तक की एफडी-6.50 फीसदी

  • 23 महीने से 1 दिन 2 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी

  • 2 से 3 साल की एफडी-6.40 फीसदी

  • 3 साल से 4 साल तक की एफडी-6.30 फीसदी

  • 4 से 5 साल तक की एफडी-6.25 फीसदी

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-6.20 फीसदी


IDFC फर्स्ट बैंक की एफडी की नई ब्याज दरों के बारे में जानें-
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने अपने 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 9 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी 5.45 फीसदी से 7.35 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं लेटेस्ट दरों के बारे में-



  • 7 से 35 दिन तक की एफडी-5.45 फीसदी

  • 36 से 45 दिन तक की एफडी-5.70 फीसदी

  • 46 से 60 दिन तक की एफडी-5.80 फीसदी

  • 61 से 91 दिन की एफडी-6.35 फीसदी

  • 92 से 180 दिन की एफडी-7.00 फीसदी

  • 181 से 270 दिन की एफडी-7.10 फीसदी

  • 271 से 365 दिन तक की एफडी-7.45 फीसदी

  • 366 दिन से 399 दिन की एफडी-7.70 फीसदी

  • 400 दिन से 731 दिन की एफडी- 7.55 फीसदी

  • 732 दिन से 1095 दिन की एफडी-7.45 फीसदी

  • 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी-7.35 फीसदी


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल का नया भाव जारी, यहां चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस