गाड़ी, बैंक अकाउंट, इंश्योरेंस है? जानें 1 अप्रैल से इनमें क्या बदलने वाला है !
ABP News Bureau | 30 Mar 2017 06:35 PM (IST)
नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2016 खत्म होने में बस आज और कल का दिन बाकी है यानी 2 दिन बाद 1 अप्रैल से नया कारोबारी साल शुरू हो जाएगा. नए वित्त वर्ष के साथ आपकी जिंदगी में भी बहुत कुछ बदलने वाला है जिसका सीधा सरोकार आपकी जेब से है. तो यहां जानें कि एक अप्रैल से आपकी जिंदगी में क्या-क्या बदलने वाला है. पहली अप्रैल से क्या कुछ बदलने वाला है
1. मोटर गाड़ियों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम करीब 50 फीसदी बढ़ेगा. बीमा रेग्युलेटर इरडा के वेबसाइट पर उपलब्ध मसौदे के मुताबिक प्रीमियम की पुरानी और नयी दर कुछ इस तरह होगी.
2. बीमा रेग्युलेटर ने कार और टू व्हीलर के साथ हेल्थ इंश्योरेंस के लिए एजेंट के कमीशन में बदलाव किया गया है. इसकी वजह से भी प्रीमियम में 5 फीसदी तक बढ़ोतरी की इजाजत दी गयी है. ये बढ़ोतरी थर्ड पार्टी मोटर इश्योरेंस के प्रीमियम मे होने वाली बढ़ोतरी के अतिरिक्त है.
3. भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का विलय पहली अप्रैल से प्रभावी होंगे. मतलब ये इन पांचों बैंकों की शाखा और ग्राहक पहली अप्रेल से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा और ग्राहक कहलाएंगे. नयी व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक की 23 हजार शाखाएं होंगी और कुल 21 हजार एटीएम. सहयोगी बैंक के ग्राहकों को काफी कुछ सुविधाएं तो पहली अप्रैल से ही मिलने लगेगी, लेकिन नॉन होम ब्रांच (जिस शाखा में आपका खाता है, उसके अलावा दूसरी शाखा) में जाकर लेन-देन की सुविधा हासिल करने में कुछ समय लगेगा.
4. पहली अप्रैल से सिर्फ दो लाख रुपये नकद लेन-देन की सुविधा मिलेगी. इससे ज्यादा यदि कोई नकद दे. तो भुगतान हासिल करने वालो को उतनी ही बराबर रकम जुर्माने के तौर पर चुकाने होगी. मसलन यदि किसी ने ढ़ाई लाख रुपये का नकद भुगतान किया तो जुर्माने की रकम ढ़ाई लाख रुपये होगी.