IPO's Created Buzz In 2021: भारतीय शेयर बाजारों के लिये 2021 शानदार रहा है. इस वर्ष मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 62,000 के रिकॉर्ड आंकड़े को छूआ तो निफ्टी ने 18,604 के रिकॉर्ड स्तर को. लेकिन ये साल कंपनियों के आईपीओ के लिये भी शानदार रहा है रहा है. मौजूदा वर्ष में 63 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं जो बीते साल के मुकाबले 4.5 गुना ज्यादा है.
2021 में आईपीओ लाने में देश की दिग्गज स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों का बोलबाला रहा. जोमैटो, लेकर नायका, पेटीएम, पॉलिसी बाजार ने आईपीओ के जरिए बाजार में धूम मचा दी. हालांकि इनमें से कुछ आईपीओ ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है तो कुछ ने निराश किया है. डालते हैं उन पांच आईपीओ पर नजर जिन्होंने बाजार में जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया.
1. Zomato
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato अपना आईपीओ लेकर आई. कंपनी ने बाजार से आईपीओ के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाये. आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस भी मिला. आईपीओ 38 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ. कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग भी बेहद शानदार रही. इश्यू प्राइस से 53 फीसदी प्रीमियम रेट पर आईपीओ लिस्ट हुआ और जोमैटो का मार्केट कैपिटलाईजेशन एक लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा. फिलहाल जोमैटो 138 रुपये प्रति शेयर के करीब कारोबार कर रहा है.
2. Nykaa
ऑनलाइन ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa ने आईपीओ बाजार में सबसे ज्यादा हलचल मचाया था. इवेंस्टमेंट बैंकर फॉल्गुनी नायर द्वारा शुरू की गई कंपनी 5,352 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई. आईपीओ करीब 82 गुना ओवरसब्क्राइब हुआ. लेकिन स्टॉक एक्सचेंज पर Nykaa की लिस्टिंग बेहद धमाकेदार रही. आईपीओ प्राइस से 79 फीसदी ऊपर जाकर Nykaa की लिस्टिंग हुई. फिलहाल Nykaa 2012 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.
3. PB Fintech (Policybazaar)
PB Fintech ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी है. PB Fintech ने आईपीओ बाजार से 5710 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाये. आईपीओ करीब 16 गुना सब्सक्राइब हुआ. और स्टॉक एक्सचेंज पर 17.35 फीसदी प्रीमियम रेट पर PB Fintech की लिस्टिंग हुई. हालांकि फिलहाल ये अपने इश्यू प्राइस के करीब ट्रेड कर रहा है.
4. Paytm
देश की बड़ी फिनटेक कंपनियों में एक पेटीएम देश के आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आया. पेटीएम ने आईपीओ के जरिए बाजार से 18,300 करोड़ रुपये जुटाये. हालांकि आईपीओ को बहुत अच्छा रेस्पांस नहीं मिला. आईपीओ केवल 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ. लेकिन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को बेहद निराशा हुई क्योंकि अपने इश्यू प्राइस से नीचे गिरकर पेटीएम का शेयर लिस्ट हुआ. अभी भी ये अपने इश्यू प्राइस से करीब 38 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
5. Paras Defence and Space Technologies
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी छोटी रकम वाली आईपीओ लेकर आई. कंपनी ने 171 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाये. लेकिन पारस डिफेंस की लिस्टिंग बेहद शानदार रही. इश्यू 304 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ और इश्यू प्राइस से 171 फीसदी ऊपर जाकर शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ.