अगर आप अलगे कुछ दिनों में फ्लाइट से कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो आपके लिए फ्री फ्लाइट टिकट पाने का सुनहरा मौका है. यह सुनहरा मौका का-चिंग के क्रेडिट कार्ड (Ka-Ching Credit Card) ने अपने ग्राहकों को दिया है. आप फ्री फ्लाइट का लाभ केवल पेट्रोल और डिजल भरवा कर ले सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की खास बात ये हैं कि इसके जरिए आप पेट्रोल और डिजल खरीदने पर पेमेंट करते हैं तो यब आपको चार गुना तक का रिवार्ड प्वाइंट्स देगा. इन रिवार्ड प्लाइंट्स के जरिए आप फ्री फ्लाइट टिकट प्राप्त कर सकते हैं.


आपको बता दें कि का-चिंग के क्रेडिट कार्ड को देश की बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने मिलकर लॉन्च किया है. इंडियन ऑयल ने इस कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि का-चिंग क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (Ka-Ching Credit Card Holders) जब भी पेट्रोल और डिजल का फ्यूल भरवाते हैं और इस कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो यह एक्सट्रा रिवार्ड प्वाइंट्स देता है.  


का-चिंग क्रेडिट कार्ड के फायदे-
बता दें कि इन कार्ड होल्डर्स को 4% तक एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स  का लाभ मिलेगा. इसके बाद 6ई रिवार्ड प्वाइंट्स (Reward Points) के जरिए आप इंडिगो में फ्री फ्लाइट बुकिंग (Free Indigo Flight Booking)  करा सकते हैं. गौरतलब है कि का-चिंग में दो तरह के क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है. एक कार्ड घरेलू फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए यूज कर सकते हैं.


वहीं दूसरे कार्ड को आप इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.   इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को खरीदने पर आपको 3000 हजार रुपये का फ्लाइट टिकट की बुकिंग वेलकम बेनीफिट के रूप में में मिलेगी. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के द्वाका जमा किए हुए रिवार्ड प्वाइंट्स से आप जब चाहें फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


भूलकर भी आधार-पैन डिटेल्स न करें शेयर, इन डिटेल्स के जरिए कर सकते हैं जालसाज GST की चोरी


होली के खास मौके पर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इन रूट्स पर चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा डिटेल्स