Automobile Sales Increases: सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार की बदौलत जुलाई महीने में गाड़ियों की सेल्स में बढ़ोतरी आई है. ऑटोमोबाइल कंपनियों की संस्था SIAM के मुताबिक घरेलू मार्केट में  मैन्युफैकचरिंग कंपनियों से डीलर्स के सेल्स में 10 फीसदी तेजी आई है. सियाम के मुताबिक पैसेंजर गाड़ियां, जिसमें कार, पैन और यूटिलिटी व्हीकल की मांग में तेजी के चलते सेल्स बढ़ी है.  


सियाम ने जुलाई महीने के लिए गाड़ियों के सेल्स के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार के चलते पैसेंजर गाड़ियों के प्रोडेक्शन को बढ़ाने में मदद मिली है. जुलाई महीने में पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 2,93,865 यूनिट्स पर जा पहुंचा है. जबकि एक साल पहले 2,64,442 पैसेंजर व्हीकल की सेल्स हुई थी. वहीं प्रोडक्शन 3,58,888 यूनिट्स रहा है जो एक साल पहले 3,33,369 यूनिट्स रहा था.  


कमर्शियल गाड़ियों को छोड़ कुल गाड़ियों की बिक्री जुलाई महीने में 17,06,545 यूनिट्स रही है जो पहले 15,42,716 यूनिट्स रही थी. सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के सेल्स में सुधार देखा गया है लेकिन ये लो बेस के चलते नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि एंट्री लेवल पेसेंजर कार, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के सेल्स को रिकवर करना अभी बाकी है. 


सियाम के राजेश मेनन ने कहा है कि आरबीआई के लगातार तीसरे बार रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के चलते ऑटो लोन महंगा हो जाएगा. ऑटो लोन के महंगा होने के बाद एंट्री लेवल व्हीकल के सेल्स रिकवर होने में दिक्कत आएगी. 


ये भी पढ़ें


Tata Elxsi Share Price: टाटा समूह की कंपनी का शेयर पहुंचा 10,000 रुपये के पार, एक साल में दिया 145% का रिटर्न


Syrma SGS Tech IPO: आज से खुल गया Syrma SGS Tech का IPO, 18 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स और GMP