JSW Infrastructure IPO: जेएसडब्लू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी का आईपीओ आ रहा है, जो आज यानी 25 सितंबर 2023 से सदस्यता के लिए खुलेगा. जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ (JSW Infrastructure IPO) 27 सितंबर तक ओपन रहेगा. इसके बाद इस आईपीओ में निवेश का मौका नहीं मिलेगा. जेएसडब्लू इंफ्रा का आईपीओ एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए 23 सितंबर को ओपन हुआ था. 


कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स से 1260 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जेएसडब्लू इंफ्रा ने 65 एंकर इंवेस्टर्स से 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1260 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं. कंपनी का प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.


ग्रे मार्केट में आईपीओ की स्थिति 


जेएसडब्लू इंफ्रा का आईपीओ ग्रे मार्केट में 17 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. जेएसड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में 126 रुपये पर अनलिस्टेड शेयर कारोबार कर रहे थे. आज इसका आईपीओ सदस्यता के लिए खुलेगा और 27 को बंद होगा. वहीं 3 अक्टूबर को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा. 


कितना कर सकते हैं निवेश 


जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स एक लॉट में 126 शेयर खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि वह कम से कम 14,999 रुपये निवेश कर सकते हैं. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कंपनी के दूसरे कामकाज के लिए खर्च करेगी. 


​कब होगी कंपनी की लिस्टिंग 


JSW इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर को शेयर मार्केट में लिस्ट होगी. JSW Group 13 साल बाद कोई आईपीओ लेकर आ रहा है. इससे पहले JSW Energy को 2010 में लिस्ट किया गया था. जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 878 करोड़ रुपये हुआ था, जबकि नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 322 करोड़ रुपये है. 


जेएसडब्लू इंफ्रा के बैंकर में जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल और एसबीआई कैपिटल शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें 


Micron India Plant: टाटा प्रोजेक्ट्स बना रही है 93 एकड़ में माइक्रॉन की पहली भारतीय चिप फैक्ट्री, कंपनी ने शुरू दी हायरिंग