Mumbai Real Estate: बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) ने मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट (Mumbai Real Estate) में एक बड़ी डील की है. उन्होंने खार के लिंकिंग रोड (Linking Road) पर लगभग 70.83 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है. इसके लिए जॉन अब्राहम ने 4.24 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) चुकाई है. लिंकिंग रोड पर प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत हाई हैं. 

खार के पॉश लिंकिंग रोड पर खरीदा बंगला 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने खार के जिस लिंकिंग रोड पर यह बंगला खरीदा है, वह रिहायशी इलाका है. स्थानीय ब्रोकरों के हिसाब से इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतें 40 हजार से 90 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट हैं. यह कीमत एरिया और प्रॉपर्टी की ग्रेड पर निर्भर करती है. 

लगभग 4.24 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी भी भरी

बॉलीवुड अभिनेता का यह बंगला 5416 स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है. इसके अलावा साथ में 7722 स्क्वायर फीट जमीन भी लगी हुई है. इंडेक्स टैप के अनुसार, खार का लिंकिंग रोड एरिया मुंबई के पॉश इलाकों में गिना जाता है. इस इलाके में कई शिक्षण संस्थान भी बने हुए हैं. यह सौदा 27 दिसंबर, 2023 को किया गया और लगभग 4.24 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी भी भरी गई है. इस संबंध में अभिनेता से संपर्क साधने की कोशिश की गई. मगर, अभी तक उनका कोई जवाब नहीं मिल पाया है.  

पुराने स्टार्स को बंगले और नए पसंद करते हैं अपार्टमेंट 

मुंबई के सिनेमा जगत में एक रोचक बात यह है कि पुराने जमाने के स्टार्स आज भी बंगलों में रहना पसंद करते हैं, जबकि नए जमाने के हीरो-हीरोइन मुंबई में स्पेस की कमी के चलते हाई राइज अपार्टमेंट्स में रहना पसंद करते हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कई बंगले मुंबई में हैं. हाल ही में वह अपने एक मशहूर बंगले प्रतीक्षा (Prateeksha) को बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को देकर चर्चाओं में आए थे. जुहू में स्थित यह बंगला 890.47 और 674 स्क्वायर मीटर के दो प्लॉट पर बना हुआ है. इस प्रॉपर्टी की गिफ्ट डीड (Gift Deed) 8 नवंबर को साइन की गई थी. इस ट्रांजेक्शन पर 50.65 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी दी गई थी.

ये भी पढ़ें

Savings in India: बज रही खतरे की घंटी, भारतीय परिवारों की बचत घटी, घर और गाड़ियों के लिए जमकर ले रहे कर्ज