नई दिल्ली: रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स को सोशल मीडिया साइट फेसबुक से कंपनी में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 43 हजार, 574 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में इस खबर की पुष्टि की.

गौरतलब है कि जियो प्लेटफार्म्स और फेसबुक के बीच समझौते की घोषणा 22 अप्रैल को की गयी थी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, 'सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स लि. को फेसबुक की पूर्ण अनुषंगी जादू होल्डिंग्स, एलएलसी से 43,574 करोड़ रुपये की राशि मिल गयी है.'

बता दें कि फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में 4.62 लाख करोड़ रूपये के उपक्रम मूल्य पर 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है.

यह भी पढ़ें- 

कोरोना वायरसः बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब संक्रमितों को मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा

यूपी के हमीरपुर में STF ने विकास दुबे के खास साथी अमर दुबे को मार गिराया, पुलिस पर फायरिंग करने में शामिल था