Jio Financial Services Update: गुरुवार 23 मई, 2024 के कारोबारी सत्र में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में अचानक जोरदार तेजी देखने को मिली और शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 376 रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जैसे ही बताया कि वो इक्विटी के जरिए 49 फीसदी तक विदेशी निवेश आकर्षित करने जिसमें विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टमेंट भी शामिल है उसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने जा रही है शेयर में जोरदार उछाल आ गया.


स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी विदेशी निवेश (Foreign Investmnets) जिसमें विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टमेंट्स (Foreign Portfolio Investments) भी शामिल है उसके जरिए कंपनी में पैसा जुटाने जा रही है. इसमें 49 फीसदी तक इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी में 49 फीसदी तक इक्विटी के जरिए विदेशी निवेश के लिए कंपनी शेयरधारकों की मंजूरी लेगी.   


इस खबर के सामने आते ही जियो फाइनेंशियल का स्टॉक 5.13 फीसदी के उछाल के साथ 376 रुपये पर जा पहुंचा. फिलहाल स्टॉक 2.80 फीसदी के उछाल के साथ 368 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जियो फाइनेंशियल मुकेश अंबानी के वालिकाना हक वाली रिलायंस समूह की फाइनेंशियल कंपनी है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर यानि अलग कर इस फाइनेंशियल कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया गया था. 21 अगस्त 2023 को स्टॉक की बीएसई एनएसई पर लिस्टिंग हुई थी. इस स्टॉक ने साल 2024 में अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दे चुका है. 2024 में स्टॉक में 58 फीसदी की तेजी आई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. 


जियो फाइनेंशियल ने अप्रैल 2024 में एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस में कदम रखने के लिए करार किया है. इस ज्वाइंट वेंचर में दोनों ही कंपनी की 50 - 50 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में उतरने के लिए ब्लैकरॉक के साथ करार किया था जिसमें दोनों ही कंपनी 150 मिलियन डॉलर निवेश करेगी. 


ये भी पढ़ें 


Nvidia Earning: हजार डॉलर का हुआ 1 शेयर, 600 पर्सेंट बढ़ गया एनविडिया का मुनाफा