Jio Finance App: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो फाइनेंस ऐप (JioFinance App) को बीटा वर्जन में लॉन्च किया है. कंपनी की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक जियो फाइनेंस ऐप UPI ट़्रांजेक्शन, बिल पेमेंट और बीमा कंसलटेशन सहित डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज का इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन मुहैया कराता है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियो फाइनेंस ऐप को बीटा मोड में पेश किया है. इसके यूजर फ्रैंडली इंटरफेस के जरिए यूजर्स डेली मनी मैनेजमेंट और डिजिटल बैंकिंग को बदलने वाले फीचर्स हासिल कर पाएंगे.

आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताई गई खासियत

  • जियो फाइनेंस ऐप से यूपीआई ट्रांजेक्शन, बिल पेमेंट और बीमा कंसलटेशन सर्विसेज की इंटीग्रेटेड फैसिलिटी ले सकते हैं.
  • डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं का एक सहज इंटीग्रेशन मिल सकता है. 
  • यूजर्स इस ऐप पर आसानी से अपने अकाउंट और सेविंग्स की देखरेख और मॉनिटरिंग कर सकते हैं.
  • फिनटेक के साथ ऐप नैचुरल मनी मैनेजमेंट का वादा करता है.
  • ये सभी बैकग्राउंड के यूजर्स के लिए आसानी से मुहैया होते हैं.
  • ऐप की मुख्य विशेषताओं में तत्काल डिजिटल अकाउंट खोलना शामिल है.
  • ये ऐप यूजर्स को तेजी से डिजिटल अकाउंट खोलने और तुरंत बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है.
  • ये ऐप डेमोग्राफिक डेटा, डेट, इंवेस्टमेंट, इंश्योरेंस, पेमेंट और मनी ट्रांजेक्शन जैसे ऑफर्स के साथ अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज को ज्यादा ट्रांसपेरेंट, अफोर्डेबल और सरल बनाती है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का भविष्य के लिए प्लान

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पास जियो फाइनेंस ऐप के लिए प्लान है कि भविष्य के अपडेट से लोन सॉल्यूशंस का विस्तार किया जाएगा. इसकी शुरुआत म्यूचुअल फंड पर लोन से होगी और धीरे-धीरे होम लोन की शुरुआत भी की जाएगी.

कंपनी के प्रवक्ता ने क्या कहा

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि "हम जियो  ऐप को बाजार में पेश करने के लिए उत्साहित हैं. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका लक्ष्य आज कस्टमर्स को अपने मनी मैनेजमेंट के तरीके को फिर से डिफाइन करना है. हमारा टार्गेट किसी भी यूजर के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर फाइनेंस से जुड़ी हर चीज को आसान बनाना है."

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज गिरावट में बंद हुए

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज गिरावट में क्लोज हुए और ये 1.20 रुपये की गिरावट के साथ 348 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें

RBI Report: देश में चल रही करेंसी में 500 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा, आरबीआई ने किया खुलासा