Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने साफ कर दिया है कि वो पेटीएम वॉलेट के कारोबार को खरीदने के लिए पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स के साथ बातचीत नहीं कर रही है. जियो फाइनेंस ने पेटीएम के साथ समझौते के लिए चल रही चर्चा की खबरों का खंडन कर दिया है और ऐसी खबरों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अटकलें करार दिया है. इससे साफ हो गया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड फिलहाल पेटीएम के वॉलेट कारोबार को खरीदने के लिए चर्चा नहीं कर रही है. 


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बता दी सच्चाई


अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की जेएफएसएल का शेयर कल 14 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और इसके पीछे यही खबरें मुख्य वजह थीं कि कंपनी पेटीएम के वॉलेट बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है. हांलाकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) ने सोमवार को देर रात ये बिलकुल साफ कर किया कि वह पेटीएम वॉलेट हासिल करने के लिए मुश्किल में फंसी वन 97 कम्युनिकेशंस के साथ बातचीत नहीं कर रही है.


जेएफएसएल ने देर रात एक रेगुलेटरी फाइलिंग कर साफ की स्थिति


जेएफएसएल ने देर रात एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हम स्पष्ट करते हैं कि समाचार अटकलबाजी है और हम इस बारे में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं." स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने जियो फाइनेंशियल से उन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने के लिए कहा था जिनमें कहा गया था कि ये एनबीएफसी पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को हासिल करने के लिए वन 97 के साथ बातचीत कर रही है.


क्या है पेटीएम पेमेंट्स बैंक का संकट?


31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का आदेश जारी कर दिया था. आरबीआई के आदेश के मुताबिक पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तब तक इसका यूज कर सकते हैं, जब तक कि उनकी बैलेंस रकम खत्म ना हो जाए. वे 29 फरवरी के बाद इसमें पैसा नहीं जोड़ सकेंगे. यदि आरबीआई नरम नहीं पड़ा, तो पेटीएम वॉलेट के लिए टॉप-अप बंद हो जाएगा और इसके जरिए लेनदेन नहीं किया जा सकेगा. आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था. 


लगातार गिर रहे हैं पेटीएम के शेयर


31 जनवरी को खबर आने के बाद से कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस समय पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को कैंसिल करने पर विचार कर रहा है, पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. लगातार तीन कारोबारी सेशन में यानी 1, 2 और पांच फरवरी को पेटीएम के शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा है. जब से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नॉन-कंप्लाइंस के लिए हर तरह की बैंकिंग सर्विसेज पर बैन लगाया है, तब से पेटीएम के शेयरों में केवल 3 दिनों में 42 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट में पेटीएम के इंवेस्टर्स की कुल 20,500 करोड़ रुपये की संपत्ति खाक हो गई है. 


जियो फाइनेंशियल के शेयरों में कल दिखा 14 परसेंट का जबरदस्त उछाल


जियो फाइनेंस की पेटीएम के वॉलेट कारोबार को हासिल करने की खबरें आने के बाद जेएफएसएल के शेयर बीएसई पर 14 फीसदी बढ़कर 289 रुपये पर बंद हुए थे. जियो फाइनेंस के शेयर मूल यूनिट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग होने के बाद पिछले साल स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड हुए थे. 


पेटीएम ऐप 29 फरवरी के बाद भी पहले की तरह चलता रहेगा- विजय शेखर शर्मा


हालांकि पेटीएम ऐप 29 फरवरी के बाद भी पहले की तरह चलता रहेगा- ये भरोसा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अपने एक्स पोस्ट में और पेटीएम ने अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग के जरिए दिलाया है. पेटीएम ने सोमवार को ये भी कहा कि उसकी यूपीआई सर्विस सामान्य रूप से काम करती रहेगी, क्योंकि कंपनी इसे जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


EPFO: महिला कर्मचारियों को मिल रहे ईपीएफओ के मैसेज, आखिर क्या जानना चाह रही सरकार