जियो और इसकी कंपीटिटर कंपनियों एयरटेल और वोडाफोन इंडिया के बीच नया विवाद पैदा हो गया है. रिलायंस जियो ने ट्राई को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी अपने ग्राहक खो रही है क्योंकि एयरटेल और वोडाफोन इसके खिलाफ अफवाह फैला रही हैं. रिलायंस के मुताबिक एयरटेल और वोडाफोन ये आरोप लगा रही हैं कि नए कृषि कानूनों से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को फायदा होगा. दूसरी ओर, एयरटेल और वोडाफोन ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उनका कहना है कि रिलायंस जियो बुलिंग का तरीका अपनाती है. वह जानबूझ कर अड़चन पैदा करने वाली स्ट्रेटजी अपनाती है. वहीं वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि जियो का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है.


वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग


ट्राई के सेक्रेट्री एसके गुप्ता को लिखी चिट्ठी में जियो ने एयरटेल और वोडाफोन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जियो ने कहा है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लोगों को इसके खिलाफ भड़का रहे हैं. वे किसान आंदोलन में शामिल लोगों और इसके समर्थकों से जियो का सब्सक्रिप्शन खत्म करने की अपील  कर रहे हैं और दूसरे ऑपरेटरों का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इससे जियो को नुकसान हो रहा है.


एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आरोपों को खारिज किया


इसके जवाब में ट्राई को लिखी चिट्ठी में एयरटेल ने कहा है कि जियो की शिकायत को तुरंत खारिज कर देना चाहिए. यह अवमानना करने वाली चिट्ठी है लिहाजा इस शिकायत को तुरंत रद्द कर देना चाहिए. वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि कंपनी पूरी नैतिकता के साथ बिजनेस करने में विश्वास करती है. कंपनी जियो के आरोपों को पूरी तरह खारिज करती है. जियो ने आरोप लगाया है कि इसकी कंपीटिटर कंपनियां इसके ग्राहकों को इसका कनेक्शन न लेने के लिए भड़का रही हैं. इससे कंपनी को घाटा हो रहा है.


SBI ने जारी किया अलर्ट, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना है तो कभी न करें ये गलतियां


मारुति सुजुकी फिर से बनाना शुरू करेगी डीजल कारें, अगले साल बाजार में उतरेंगी