नई दिल्लीः क्रिसमस और नए साल के मौके पर कई एयरलाइन्स कंपनियां भारी डिस्काउंट के ऑफर्स दे रही है. जेट एयरवेज ने अपना 'बेस्ट फेयर्स फॉरएवर' स्कीम के तहत ऑफर 27 दिसंबर 2016 तक बढ़ाया है. इस ऑफर में जेट एयरवेज 990 रुपये में हवाई यात्रा करा रहा है. जेट एयरवेज की स्कीम के तहत कुछ चुनिंदा डोमेस्टिक हवाई रूटों पर इकोनॉमिक फ्लाइट्स पर ऑफर है. 4 जनवरी 2017 और उसके बाद की हवाई यात्राओं के लिए ये ऑफर लागू होगा.

वहीं, एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की हुई है. एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है जिसमें 917 रुपये (सभी टैक्स सहित) में हवाई यात्रा ऑफर है. ये ऑफर 1 जनवरी 2017 तक के लिए है जिसमें 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं के सस्ते टिकट मिलेंगे. एयरएशिया के अलावा गोएयर ने भी 999 रुपय में हवाई यात्रा का ऑफर निकाला था जो कल यानी क्रिसमस पर खत्म हुआ है.

विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने प्रमोशनल ऑफर की आखिरी तारीख बढ़ाई है क्योंकि इस ऑफर को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो जेट एयरवेज के 'बेस्ट फेयर्स फॉरएवर' के तहत टिकटें 27 दिसंबर 2016 तक खरीद लें. हालांकि यात्रा से 15 दिन पहले टिकट की बुकिंग होनी चाहिए. सस्ती टिकटें पहले आओ, पहले पाओ यानी फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व बेस पर मिलेंगी.

हवाई यात्रियों की तादाद में जनवरी 2016 से नवंबर 2016 के बीच 23% की बढ़ोतरी देखी गई जबकि टिकट जेट एयरवेज ने इससे पहले भी 28 नवंबर 2016 को 889 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर निकाला था जो काफी सफल रहा था.