Jeet Adani Wedding: भारत के दूसरे सबसे बड़े धनकुबेर गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी दिवा शाह के साथ आज यानी सात फरवरी को सात फेरे लेने जा रहे हैं. एक दिन पहले गौतम अडानी की ओर से किए गए दावे के मुताबिक समारोह तो सादा ही रहने वाला है. इस सादे शादी समारोह के बारे में जानने के लिए देश और दुनिया में पूरी बेचैनी है, हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस शादी समारोह में ऐसा क्या खास होने वाला है, जिसे दुनिया लंबे समय तक याद रखेगी.

ऐसा होगा जीत अडानी की शादी समारोह का नजारा

1. शादी समारोह में आए मेहमानों का मनोरंजन मशहूर पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट करने जा रही हैं, 2. शादी में आए मेहमानों को तोहफे के तौर पर हाथ से बुनी पैठानी साड़ी दी जाएगी. इसे 400 कारीगरों ने दिन-रात लगकर तैयार किया है. नासिक की जगदीश जी पैठानी साड़ी इसकी सप्लाई करेगी. 3. दुल्हा जीत अडानी दिव्यांगों के कल्याण से जुड़े कई सारे प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं. समारोह में इसकी झलक भी दिखाई देगी. मेहमानों को जिस कांच के प्लेट में खाना परोसा जाएगा, उनमें दिव्यांगों द्वारा पेंटिंग की गई है.4. शादी समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिव्यांगों से जुड़े कई सारे एनजीओ को भी बुलाया गया है.5. बुनकरों और कारीगरों के एक समूह को भी मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.6. शंकर महादेवन के भी परफॉर्म करने की चर्चा है. लेकिन रिपोर्ट में इससे इनकार किया गया है. क्योंकि शंकर महादेवन किसी फिल्म में सात फऱवरी को व्यस्त हैं.7. शादी की मुहूर्त का खुलासा नहीं किया गया है.8. शादी का समारोह अडानी परिवार के अहमदाबाद स्थित टाऊनशिप शांतिवन में आयोजित किया जा रहा है.9. शादी में पूरी तरह से गुजरात के पारंपरिक रीति-रिवाजों की झलक दिखाई देगी. 10. समारोह में केवल नजदीकी मित्रों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गय़ा है. 

मंगल सेवा कार्यक्रम की हुई है घोषणा

जीत अडानी की शादी के मौके पर अडानी परिवार ने मंगल सेवा कार्यक्रम की घोषणा की है. इसकी शुरुआत हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने से होगी. अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले जीत अडानी ने अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात कर इसकी शुरुआत की. 

ये भी पढ़ें: 

Portfolio Management: शेयर आकाश में जाए या पाताल में, ये करेंगे तो नहीं होगा नुकसान, फायदा इतना अधिक की पूछो मत