Japan 3D Printing Railway Station: टेक्नोलॉजी के मामले में भले ही पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन जापान की बात ही कुछ और है. यहां अक्सर ऐसे आविष्कार होते हैं, जो हैरत में डाल देती है. आज हम आपको यहां की एक ऐसी ही हैरतंगेज चीज के बारे में बताने जा रहे हैं और वह है मात्र 6 घंटे में तैयार किया गया 3डी प्रिंटेड रेलवे स्टेशन. 

1948 में बने लकड़ी के स्टेशन को बदला गया

हम यहां बात कर रहे हैं जापान के वाकायामा प्रान्त के अरीदा शहर में स्थित हत्सुशिमा स्टेशन की. यह एक छोटा सा स्टेशन है. यहां से हर रोज 530 यात्री आना-जाना करते हैं. यह एक पुराना लकड़ी से बना हुआ स्टेशन है, जिसे 1948 में बनाया गया था. अब इसे बदलने की जरूरत थी.

इस जिम्मा वेस्ट जापान रेलवे ने Serendix नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था. इस काम को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कंपनी ने दक्षिण-पश्चिमी क्यूशू द्वीप पर कुमामोटो प्रांत की एक फैक्ट्री में 3डी प्रिंट तैयार किए और इसे कॉन्क्रीट की मजबूती दी गई. इस पूरी तैयारी में 7 दिन लगे. इन सारे पार्ट्स को 24 मार्च की सुबह फैक्ट्री से सड़क मार्ग से लगभग 500 मील उत्तर-पूर्व में हात्सुशिमा स्टेशन तक लाया गया. 

रातोंरात इसलिए निपटाया गया काम

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Serendix के को-फाउंडर ने कहा, आमतौर पर कंस्ट्रक्शन का काम महीनों चलता है क्योंकि ट्रेनें हर रात नहीं चलती हैं. कमर्शियल लाइन पर कंस्ट्रक्शन का काम कई सख्त प्रतिबंधों के अधीन है इसलिए रातभर में काम निपटा लिया जाता है ताकि टाइमटेबल को कोई बाधा न पहुंचे. 25 मार्च की रात को 3डी-प्रिंटेड पार्ट्स लेकर मौके पर ट्रक पहुंची.

रात 11:57 बजे आखिरी ट्रेन के स्टेशन से निकलने के बाद कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ और छह घंटे से कम समय में प्रपीपेड पार्ट्स को जोड़कर 100 स्क्वॉयर फीट का एक नया चमचमाता स्टेशन बना दिया गया. सुबह 5:45 बजे की पहली ट्रेन के आने से पहले ही यह बनकर तैयार था. हालांकि, कुछ छोटे-मोटे काम बाकी थे जैसे कि टिकट मशीन और ट्रांसपोर्टेशन कार्ड रीडर लगाने का काम वगैरह. वेस्ट जापान रेलवे ने कहा कि जुलाई में इसकी एक नई बिल्डिंग बनाई जा सकती है. 

ये भी पढ़ें:

US China Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को चीन का करारा जवाब, अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया 84 फीसदी का टैरिफ