सालों से बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज जल्द ही फिर से आसमान में उड़ान भरती दिख सकती है. विमानन नियामक ने कंपनी को दोबारा उड़ान शुरू करने के लिए जरूरी परमिट फिर से दे दी है. इससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि अब जेट एयरवेज की उड़ानों पर लगा ग्रहण जल्दी ही छंट जाएगा.


कंसोर्टियम ने दी परमिट की जानकारी


दिवालिया विमानन कंपनी जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने सोमवार को परमिट मिलने की जानकारी दी. उसने कहा कि विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर ऑपरेटर परमिट को फिर से जारी कर दिया है. डीजीसीए ने इससे पहले दो बार जेट एयरवेज को परमिट जारी किया था, लेकिन कंपनी उड़ान नहीं शुरू कर पाई थी, जिससे परमिट की एक्सपायरी डेट निकल गई थी.


4 साल से बंद है उड़ान


आपको बता दें कि वित्तीय संकटों में फंसने के बाद जेट एयरवेज की उड़ान 17 अप्रैल, 2019 से ही बंद है. उसके बाद विमानन कंपनी दिवाला प्रक्रिया में चली गई थी, जिसमें जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने सफल बोली लगाई. डीजीसीए ने बोली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पिछले साल 2 बार जेट एयरवेज को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट इश्यू किया था. उसे 20 मई 2022 को फिर से एओसी जारी किया गया था. हालांकि कंपनी ने उसके बाद भी परिचालन शुरू नहीं किया था, जिसके चलते मंजूरी 19 मई 2023 को समाप्त हो गई थी.


जल्द उड़ान शुरू करने की तैयारी


जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने आज एक बयान में बताया कि उसे 28 जुलाई 2023 को डीजीसीए से जेट एयरवेज के लिए एओसी मिल गया है. इससे जेट एयरवेज की उड़ान फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. कंसोर्टियम का कहना है कि वह जल्द से जल्द जेट एयरवेज का उड़ान शुरू करने की तैयारी में है और इसके लिए सभी संबंधित प्राधिकरणों के साथ मिलकर काम किया जाएगा.


5 फीसदी उछला शेयर


यह खबर सामने आने के बाद जेट एयरवेज के शेयर तुरंत उछल गए. दोपहर में जेट एयरवेज के शेयर बीएसई पर करीब 5 फीसदी मजबूत हो गए और 51 रुपये के पार निकल गए. अभी यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर की तुलना में आधे से भी कम भाव पर ट्रेड कर रहा है. जेट एयरवेज के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 106.35 रुपया है.


ये भी पढ़ें: पंजाब का ये आलीशान बंगला, सोनू सूद ने दिया है बहन को गिफ्ट, देखिए अंदर की तस्वीरें