ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने  (ITR) फाइल करने की डेडलाइन आज खत्म हो रही है. आज आखिरी तारीख होने के चलते 1 करोड़ से ज्यादा टैक्स रिटर्न फाइल किए जाने की उम्मीद है.अभी तक, असेस्मेंट ईयर 2025-26 के लिए 6.29 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. पिछले साल के मुकाबले आईटीआर फाइलिंग में 7.5 परसेंट का उछाल आया है.

Continues below advertisement

आज जिस तेजी से रिटर्न फाइल किए जा रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि इस बार यह 7.8 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा. इससे पहले असेस्मेंट ईयर 2023-24 में 6.77 करोड़ रिटर्न, 2022-23 में 5.82 करोड़ और 2021-22 में 5.77 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे.

एडवांस टैक्स की भी है आज डेडलाइन

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त के चलते 15 सितंबर की समय सीमा से चुनौतियां और बढ़ गई है, जिससे करदाताओं और पेशेवरों पर दोहरा बोझ पड़ेगा. आपको बता दें कि एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त भरने की डेडलाइन भी 15 सितंबर है, जबकि इसकी पहली किस्त 15 जून तक भरनी होती है. एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त में टोटल टैक्स का 45 परसेंट तक का हिस्सा देना होता है.

Continues below advertisement

बता दें कि जिन लोगों की टैक्स देनदारी सालाना 10,000 रुपये या उससे अधिक होती है. यानी कि जिन्हें एक साल में 10,000 रुपये या उससे ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है. उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस्तों में टैक्स चुकाने का ऑप्शन देता है. जिन लोगों की आय से TDS नहीं कटता है उन्हें एडवांस टैक्स देना पड़ता है. इसमें शेयर बाजार या म्युचुअल फंड के जरिए कमाई करने वाले लोग, फ्रीलांसर, NRI शामिल हैं.

हेल्प डेस्क का भी इंतजाम

इस बीच, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रविवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें यह दावा किया गया है कि टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई जा रही है. ITR फाइल करते वक्त टैक्सपेयर्स की मदद के लिए 24x7 हेल्प डेस्क का भी इंतजाम किया गया है. इसके तहत, कॉल, लाइव चैट, एक्स और WebEx सेशन के जरिए सपोर्ट मुहैया कराई जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें: 

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआर फाइल करना मिस गए थे तो? यहां पूरी हाजिर है जानकारी