How to Reset ITR e-Filing Password: अगर आप सैलरीड क्लास व्यक्ति हैं तो वित्त वर्ष 2021-2022 यानी (Financial Year 2021-2022) और असेसमेंट ईयर 2022-2023 (Assessment Year 2022-2023) के आईटीआर फाइल करने की डेट करीब आ रही है. इस साल का आईटीआर 31 जुलाई 2022 से पहले फाइल करना आवश्यक है. जब हम पहली बार आईटीआर फाइल (ITR Filing) करते हैं तो हमें इसका रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. इसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जाता है. यह पासवर्ड के जरिए ही आप लॉगिन करने के बाद आईटीआर फाइल कर सकते हैं. इस पासवर्ड की हमेशा जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार लोग इस पासवर्ड को भूल जाते हैं.


ई-फाइलिंग के लिए पासवर्ड है जरूरी-
ऐसे में अगले साल का आईटीआर फाइल करने में आपको परेशानी होती है. इस पासवर्ड के जरिए ही आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके आईटीआर फाइल कर सकते हैं. अगर आप भी इस पासवर्ड को भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आर घर बैठे भी इस पासवर्ड को दोबारा से रिसेट कर सकते हैं. जानते हैं इस ई-फाइलिंग पासवर्ड को रीसेट करने के तरीके के बारे में-


इस तरह करें पासवर्ड रीसेट-
1. इसके लिए सबसे पहले आप ई-फाइलिंग के होम पेज पर विजिट करें.
2. इसके बाद आपको User ID दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
3. आगे Secure Access Message को चुनें और Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद 'आगे बढ़े' ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद पासवर्ड रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
6. इसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. इसके बाद आगे आपको ओटीपी दर्ज करना होगा.
8. इसके बाद Verify Your ID पर क्लिक करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करें.
9. आगे नया पासवर्ड दर्ज करें और पासवर्ड को पुष्टि करें.
10. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.


आईटीआर की डेडलाइन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा भेजे गए मैसेज में यह जानकारी दी गई है कि वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए और असेसमेंट ईयर 2022-2023  के लिए आप आईटीआर 31 जुलाई 2022 तक दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 26 एएस फॉर्म की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आपको एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट को वेरीफाई करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


SIM Card Rules: आपके आधार कार्ड पर चल रहे कितने सिम? पता करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स


IRCTC Tour: थाईलैंड के खूबसूरत बीच पर मनाए परिवार के संग छुट्टियां! केवल खर्च करने होंगे इतने रुपये