Share Market Today: अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीद के बीच आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 10 जुलाई 2025 को बाजारे में तेजी देखी जा रही है. आईटी स्टॉक्स में गिरावट के बीच बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 122 अंक ऊपर उछला है तो वहीं एनएसई पर निफ्टी भी 25500 के करीब कारोबार कर रहा है. हालांकि, टाटा स्टील का शेयर आज 1 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है.
वैश्विक बाजारों का कुछ ऐसा है रूख
ग्लोबल लेवल पर एशियन शेयर मार्केट से भी मिलाजुला रूख देखने को मिला. हालांकि, अमेरिकी वायदा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गई. जहां S&P 500 फ्यूचर्स इंडेक्स में 0.1 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, यूरो स्टॉक्स वायदा कारोबार में 0.2 परसेंट की तेजी आई.
जहां तक रही भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स की बात, तो इसने बीते दिन कारोबारी सेशन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर में आई गिरावट के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 176 अंक या 0. 21 परसेंट फिसलकर 83,536.08 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 46 अंक या 0.18 परसेंट की गिरावट के साथ 25,476. 10 पर बंद हुआ.
निवेशक बना रहे बाजार से दूरी
आज गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 83,658 पर खुला, जबकि निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 25,511 पर खुला. आज गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 83,658 पर खुला, जबकि निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 25,511 पर खुला.
हालांकि, कुछ ही देर बाद शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि निवेशक आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी टीसीएस आज जारी होने वाली पहली तिमाही के नतीजे से पहले बाजार से दूरी बना रहे हैं.
इसके अलावा, टैरिफ को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. नतीजतन, शुरुआती कारोबारी में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 76.99 अंक लुढ़ककर 83,461.90 पर आ गया और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 23.15 अंक गिरकर 25,452.95 पर आ गया.