IREDA IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम के बाद सरकार की एक और कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) जल्द ही अपना आईपीओ (IREDA IPO) लाने वाली है. कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने पेपर्स जमा करवा दिए हैं. कंपनी ने इसके लिए ड्राफ्ट हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) फाइल कर दिया है.


कितनी शेयर की होगी बिक्री?


ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल मई में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपना आईपीओ लेकर आई थी. इसके बाद IREDA दूसरी ऐसी पब्लिक कंपनी है, जिसका आईपीओ आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कुल 67.19 करोड़ इक्विटी शेयर में से इस आईपीओ में 40.31 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं भारत सरकार ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए कुल 26.88 करोड़ शेयर की बिक्री करने वाली है.


कंपनी क्यों लेकर आ रही आईपीओ?


गौरतलब है कि इस आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयरों से होने वाली कमाई सीधे कंपनी के पास जाएगी. ऐसे में कंपनी इन पैसों से अपने भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. इसका इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि IREDA इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी है, जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है. इस कंपनी के इश्यू के मर्चेंट बैंकर है बीओबी कैपिटल मार्केट्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज हैं.


क्या है कंपनी की वित्तीय हालत?


कंपनी का टर्म लोन वित्त वर्ष 2021-23 में CAGR बढ़कर 47,075.50 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही तक बढ़कर 47,206.66 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कंपनी के कुल प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 23 तक वित्त वर्ष 21-23 के बीच CAGR बढ़कर 864.63 करोड़ रुपये हैं. वहीं पिछली तिमाही में यह 294.6 करोड़ रुपये था. वहीं ब्याज से होने वाली कमाई वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1,323.8 करोड़ रुपये हो चुका है. इसमें 17.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह इनकम 383 करोड़ रुपये रही है.


ये भी पढ़ें-


Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार एक बार फिर लाई सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए लास्ट डेट से लेकर डिस्काउंट तक की डिटेल