IRDA ने सस्ती ‘कोरोना रक्षक पॉलिसी’ लाने के दिए निर्देश, जानें कितनी फायदेमंद है ये स्कीम
इरडा ने बीमा कंपनियों को कोरोना के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी 10 जुलाई से पहले लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं.

इंश्योरेंस नियामक इरडा ने कोरोना मरीजों को कवर करने लिए बीमा कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इरडा ने इंश्योरेंस कंपनियों को स्टैंडर्ड बेनिफिट बेस्ड हेल्थ पॉलिसी ‘कोरोना रक्षक कवच’ और ‘कोरोना कवच पॉलिसी’ लॉन्च करने के निर्देश दिए हैं. बीमा कंपनियों को इंश्योरेंस पॉलिसी 10 जुलाई से पहले लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं.
इरडा ने कहा है कि ये बीमा पॉलिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने की रखी जा सकती हैं. स्टैंडर्ड कोविड बीमा पॉलिसी 50 हजार रुपये के मल्टीपल में 50 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक की हो सकती है. ये इंश्योरेंस प्रोडक्ट ‘कोरोना कवच बीमा’ नाम से लॉन्च होने चाहिए. इन के लिए सिंगल प्रीमियम पेमेंट का सिस्टम होगा.
क्या फायदा मिलेगा
कोरोना रक्षक पॉलिसी के तहत कस्टमर को कोरोना पॉजिटिव की स्थिति में एंश्योर्ड रकम का सौ फीसदी बेनिफिट मिलेगा. हालांकि इसके लिए लगातार 72 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत पड़ेगी. जबकि इन्डमेनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मेडिकल खर्चे कवर होंगे. डिफाइंड बेनिफिट प्लान के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर वास्तविक खर्च कितना भी क्यों न हो पॉलिसी लेने वालों को एकमुश्त रकम मिलेगी.
हर जगह एक जैसा प्रीमियम होगा
इरडा ने कहा कि इन पॉलिसी के प्रीमियम हर जगह एक समान होने चाहिए. क्षेत्र या भौगोलिक स्थिति के हिसाब से इन सबके लिए अलग-अलग प्रीमियम नहीं हो सकते. इरडा ने कहा कि इन इंश्योरेंस प्रोडक्ट में कोविड के इलाज के साथ ही किसी अन्य पुरानी या नई बीमारी के इलाज का खर्च भी कवर होना चाहिए.
होम ट्रीटमेंट भी होगा कवर इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने, घर पर ही इलाज कराने, आयुष पद्धति से इलाज करने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को कवर मिलेगा. इरडा ने ने कहा, 'जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि इस तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट 10 जुलाई 2020 से पहले बाजार में आ जाएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















