IRCTC Tour Package: अगर आप इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको अमृतसर से लेकर वैष्णों देवी तक घूमने का मौका मिलेगा. रेलवे (Indian Railways) का यह पैकेज सिर्फ 8 दिन का होगा. आपको बता दें इस पैकेज में रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी यानी आपको उसके लिए अलग से कोई खर्च नहीं करना होगा. आइए आप फटाफट से पैकेज की डिटेल्स चेक कर लें-
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - नॉर्थ इंडिया ट्रेन टूर विद माता वैष्णो देवी (NORTH INDIA TRAIN TOUR with MATA VAISHNODEVI)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - आगरा - माता वैष्णो देवी - अमृतसर
- ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन
- क्लास - स्टैंडर्ड और कंफर्ट
- तारीख - 27 मई 2022
- पैकेज का आखिरी दिन - 3 मई 2022
- कितने दिन का होगा पैकेज - 7 रात और 8 दिन
IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा है कि आपके पास NorthIndia घूमने का अच्छा मौका है. आईआरसीटीसी आपके लिए 8 दिन और 7 रात का एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के लिए आपको सिर्फ 18120 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
कितना आएगा खर्चइस पैकेज में स्टैंडर्ड क्लास का किराया 18,120 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, कंफर्ट क्लास का किराया 22,165 रुपये प्रति व्यक्ति है.
रहने-खाने की क्या होगी व्यवस्थाइस पैकेज में यात्रियों को रहने के लिए होटल डबल और ट्रिपल शेयरिंग के बेसिस पर मिलेगा. इसके अलावा मॉर्निंग टी-कॉफी मिलेगी. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ 1 लीटर पानी की बोतल भी मिलेगी.
चेक करें ऑफिशियल लिंकइस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3IdDc9O पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: 36 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 2 सालों में 1 लाख बन गए 18 लाख!