IRCTC Tour Package: आईआरसीटी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा. श्रीनगर के साथ आप गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज पूरे 6 रात और 7 दिन तक रहेगा. आइए आप पैकेज की डिटेल्स चेक करेंगे-
IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने किया ट्वीट में लिखा है कि इस बार की गर्मियों में आप कश्मीर घूमने का मजा ले सकते हैं. इस बार गर्मियों में बर्फवारी और झीलों का मजा ले सकते हैं. इस पैकेज का किराया 32,600 प्रति व्यक्ति है.
आइए पैकेज की डिटेल्स देखें-
- टूर सर्किट - श्रीनगर - गुलमर्ग - सोनमर्ग - पहलगाम - श्रीनगर
- प्रस्थान की तारीख - 1 जून 2022
- कितने दिन का होगा टूर - 6 रात और 7 दिन
- क्लास - कंफर्ट
- मील प्लान - ब्रेक फास्ट और डिनर
कितना होगा किरायाइस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 48,620 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 33,950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 32,600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का किराया बेड के साथ 29,950 रुपये लगेगा. इसके अलावा 2 से 4 साल तक के बच्चों के लिए 25,110 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
क्या-क्या मिलेगा पैकेज में-
- आपको बता दें इस पैकेज में 6 ब्रेक फास्ट और 8 डिनर मिलेगा.
- एक रात के लिए हाउसवोट में श्रीनगर में रहने का मौका मिलेगा.
- 2 रात को श्रीनगर में रुकने का मौका मिलेगा.
- 1 रात को सोनमर्ग में रुकने का मौका मिलेगा.
- 2 रात को पहलगाम में रुकने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें:PM लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार सभी बेटियों को दे रही 1,60,000 लाख रुपये कैश! जानें क्या है मामला?
Campus IPO: अगले महीने आ सकता है कैंपस शूज का IPO, बिजनेस बढ़ाने पर है कंपनी का फोकस