Indian Railways Tour Package: इंडियन रेलवे आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप इस बार मई की छुट्टियों मे शिमला, मनाली जैसी जगह घूमने का मजा ले सकते हैं. इस पैकेज में आपको कई ठंडी और सुंदर जगह घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा में फ्री मे मिलेगी यानी आपको उसके लिए अलग से कोई खर्च नहीं करना होगा. आइए चेक करें इस पैकेज की डिटेल्स और तारीख-

IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे इस गर्मियों में आपके लिए शिमला, मनाली जैसी ठंडी जगहों पर घूमने का एक खास मौका लेकर आया है. इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://bit.ly/3qonLF8 पर विजिट कर सकते हैं. 

कितने दिन का होगा टूर - 7 रात - 8 दिनप्रस्थान की तारीख - 9 मई 2022पैकेज का नाम - दिल्ली के साथ शिमला मनाली चंडीगढ़ (Shimla Manali Chandigarh with Delhi)डेस्टिनेशन कवर्ड - चंडीगढ़, शिमला, मनालीट्रैवलिंग मोड - फ्लाइटएयरपोर्ट पहुंचने का समय - 9 मई 2022 - 9:15 बजे, कोच्चि एयरपोर्टवापसी की तारीख - 16 मई 2022

कितना लगेगा किरायाइस पैकेज के किराए की बात की जाए तो ट्रिपल ऑक्युपेसी का किराया 40,280 रुपये प्रति व्यक्ति है. डबल ऑक्युपेसी का किराया 42,730 रुपये प्रति व्यक्ति है और सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 58,570 रुपये प्रति व्यक्ति है. 

कितना है बच्चों का किराया?इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए चाइल्ड विद बैड 33,250 रुपये प्रति बच्चा है. इसके अलावा चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 31,750 रुपये प्रति बच्चा है. 

फ्री में मिलेगा खानाइस पैकेज में यात्रियों को 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर फ्री मिलेंगे. 

रहने की क्या होगी व्यवस्था?इसके अलावा ठहरने की बात की जाए तो 2 रात शिमला, 3 रात मनाली, 1 रात चंडीगढ़ और 1 रात दिल्ली में रहने की व्यवस्था होगी. 

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क-IRCTC Regional Office, Kochi40/8194, Salih Arcade, Convent Road, Ernakulam-682035Phone No: 0484-2382991Mobile No: 8287931959, 8287931935

यह भी पढ़ें: PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?

Bharat Bandh: सरकार ने लिया भारत बंद करने का फैसला! अगले 7 दिन बंद रहेगा भारत, जानें क्या है पूरा सच?