IRCTC Ooty Package: इंडियन रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों के लिए खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप इस बार जाड़ों में साउथ के मजे ले सकते हैं. IRCTC के इस पैकेज का नाम Southern Sojourn - Mysore Ooty & Coonor है, जिसमें आपको 4 दिन और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के तहत आप मैसूर, ऊटी और कुनूर की सैर कर सकते हैं. खास बात यह है कि आपके रहने और खाने की व्यवस्था पैकेज में ही होगी. उसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं पड़ेगे.
IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप अपनी छुट्टियों को साउथ इंडिया की सबसे खूबसूरत जगह पर बिता सकते हैं. रेलवे की ओर से आपको यह पैकेज ऑफर किया जा रहा है, जिसमें आपको 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा.
टूर पैकेज की डिटेल्स (IRCTC Tour Package Details)पैकेज का नाम - Southern Sojourn - Mysore Ooty & Coonorकितने दिन की होगी यात्रा - इस पैकेज में 4 रात और 5 दिनों की यात्रा होगी.क्लास - डीलक्सडेस्टिनेशन कवर- मैसूर, ऊटी और कुनूरट्रेवलिंग मोड- एसी टेम्पो ट्रैवलर/ सिमिलरसफर की तारीख - 29 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022
कितने रुपये का होगा टिकट?इस पैकेज में आपको सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 32880 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डबल ऑक्युपेसी के लिए 26070 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा और ट्रिपल ऑक्युपेसी में 25460 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. बच्चों की बात करें तो चाइल्ड विद बैड के लिए 23,720 रुपये खर्च करने होंगे और चाइल्ड विदआउड बैड के लिए प्रति व्यक्ति 21740 रुपये खर्च होंगे.
ऑफिशियल लिंक पर करें विजिटइस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA031 पर विजिट कर सकते हैं.
यहां से बुक करा सकते हैं पैकेजआईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर भी अपना पैकेज बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही इस नंबर पर कॉल 9002040020 और 9002040126 करते हुए भी जानकारी ले सकते हैं.