IRCTC Tour Packages: अगर आप भी एक हफ्ते के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 6 दिन मेघालय घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज प्रत्येक शनिवार को मिल सकता है. रेलवे ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. आइए आपको पैकेज का खर्च और डिटेल्स के बारे में बताते हैं-

IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आप 6 दिन / 5 रात के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज के साथ मेघालय घूम सकते हैं. इसक पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3rT0Y4O पर विजिट कर सकते हैं. 

  • कितने दिन का होगा पैकेज - 6 दिन/5 रात
  • कितना आएगा खर्च - 23,350 रुपये प्रति व्यक्ति
  • कौन सी जगह होंगी कवर्ड - गुवाहाटी-शिलांग-चेरापूंजी-दावकी-मव्ल्य्न्नोंग-गुवाहाटी
  • ट्रैवलिंग मोड - एसी टूरिस्ट व्हीकल
  • टूर की तारीख - प्रत्येक शनिवार
  • मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

चेक करें पैकेज का खर्चइस पैकेज के खर्चे की अगर बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 29,870 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 24,320 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 23,350 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. 

बच्चों का कितना आएगा खर्चअगर आपका बच्चा 5 से 11 साल के बीच में है और आपको बैड का ऑप्शन भी अलग से लेना है तो आपको 21,410 रुपये प्रति बच्चा खर्च करना होगा. वहीं, 4 साल तक के बच्चे के लिए 10,470 रुपये प्रति बच्चा खर्च लगेगा. 

किस दिन कहां घूमने का मिलेगा मौका?इस पैकेज में पहले दिन आपको गुवाहटी जाना होगा. इसके बाद में दूसरे दिन गुवाहटी के शिलांग ले जाया जाएगा. तीसरे दिन आपको शिलांग से चेरापूंजी घूमने का मौका मिलेगा. चौथे दिन की ट्रिप में आपको शिलांग से दावकी ले जाया जाएगा. पांचवे दिन आपको मव्ल्य्न्नोंग घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, छठे दिन आपको गुवाहटी ले जाया जाएगा. 

पैकेज के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं-

  • होटल में 5 दिन फ्री में रहने को मिलेगा.
  • ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा
  • ट्रांसपोर्टेशन चार्ज
  • रोड टोल और पार्किंग फीस

यह भी पढ़ें:Elon Musk Buy Twitter: ट्विटर के अधिग्रहण के बाद टेस्ला के शेयरों में गिरावट, मार्केट कैप में 125 अरब डॉलर की कमी

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद महंगाई से ज्यादा रिटर्न देने वाला पोर्टफोलियो कैसे बनाएं