आईआरसीटीसी (IRCTC) ने देश के विहंगम और प्राकृतिक सौंदर्य से भरे उत्तर-पूर्वी राज्यों की यात्रा के लिए टूर पैकेज का एलान किया है. आईआरसीटीसी ने इसे नार्थ ईस्ट डिस्कवरी (North East Discovery) पैकेज का नाम दिया है. भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत कंपनी यात्रियों को उत्तर-पूर्व के सौंदर्य का दर्शन कराएगी. इस 14 रात और 15 दिन की यात्रा में आपको असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय घुमाया जाएगा.

   


प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता से भरे हैं ये राज्य


उत्तर-पूर्व भारत के इन राज्यों को सेवन सिस्टर कहा जाता है. शानदार सीनरी, खुशनुमा मौसम, जैव विविधता, वाइल्डलाइफ, ऐतिहासिक स्थान, विशेष संस्कृति और खुशमिजाज लोग यहां की पहचान हैं. 


कितना आएगा खर्च 


उत्तर-पूर्व का यह टूर 16 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगा. 15 दिन के इस टूर में आपको पांच राज्यों के दर्शन कराए जाएंगे. इस टूर की कीमत 75 हजार रुपये से शुरू होकर 1.37 लाख रुपये तक जाती है. इसमें फर्स्ट एसी (कूपे), फर्स्ट एसी (केबिन), 2एसी और 3एसी के पैकेज होंगे. इसी आधार पर आपका किराया भी तय होगा. 


यात्रा का रूट 


इस टूर पैकेज में गुवाहाटी, नाहरलागुन, शिबसागर टाउन (अहोम राज्य की राजधानी), फुरकटिंग, कुमारघाट, अगरतला और दीमापुर ले जाया जाएगा. आप कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी, उमानंदा मंदिर, जोरहाट के चाय बागान, गोम्पा बुद्ध मंदिर अहोम राजाओं से जुड़े स्थान, उनाकोटी, डॉन बॉस्को म्यूजियम, चेरापूंजी और काजीरंगा नेशनल पार्क जैसी कई सारी जगह घूम सकते हैं.      


कहां से मिलेगी ट्रेन और कितनी सुविधाएं होंगी 


इस विशेष ट्रेन को आप दिल्ली, आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से पकड़ सकते हैं. पैकेज में आपको ट्रेन की यात्रा के अलावा, एसी होटल में पांच दिन का स्टे, ट्रेन और होटल में शाकाहारी खाना, साइट सीइंग के लिए एसी गाड़ियां, ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज, काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी और यात्रा बीमा भी दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


Binny Bansal Startup: छोटे शहरों पर फोकस करेगा फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल का नया AI स्टार्टअप