IRCTC Nepal Air Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ नेपाल घूमने के बारे में प्लान बना रहे है. तो आपको ये शानदार एयर टूर पैकेज जरूर देखना चाहिए. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपको दिसंबर के महीने नेपाल की सैर करने का मौका दे रहा है. IRCTC आपके लिए एक जबरदस्त एयर टूर पैकेज लेकर आया है. हिमालय की गोद में बसे नेपाल घूमने का अलग ही आनंद हैं. हर साल लाखों पर्यटक यहां अपने परिवार के साथ जाते है. IRCTC के इस पैकेज का नाम पशुपतिनाथ दर्शन पैनोरमिक पोखरा (Pashupatinath Darshan with Panoramic Pokhara) रखा गया है. इस एयर टूर पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलने जा रहा है.
यात्रा दिसंबर में
आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. 6 दिन और 5 रातों का यह टूर पैकेज 5 दिसंबर, 2022 को शुरू होगा. इस पैकेज की शुरुआत भोपाल (Bhopal) से होगी. इस पैकेज में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
इतना होगा खर्च आईआरसीटीसी ने इस हवाई टूर के लिए प्रति व्यक्ति 47,500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, दो लोगों के एक साथ बुकिंग पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 39,000 रुपये और 3 लोगों के एक साथ बुकिंग पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,500 रुपये देने होंगे. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,600 रुपये और बिना बेड 32,200 रुपये चार्ज है.
ऐसे करें बुकिंगइस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते है.
एक नजर में समझें टूर पैकेज पैकेज का नाम – Pashupatinath Darshan with Panoramic Pokharaइतने दिन का होगा टूर – 6 दिन और 5 रातकब प्रस्थान करेगा – 5 दिसंबर, 2022डेस्टिनेशन कवर – काठमांडू और पोखराखाना – ब्रेकफास्ट और डिनरयात्रा का सफर – फ्लाइटप्रस्थान का समय- भोपाल एयरपोर्ट/08:50 पूर्वाह्न
ये भी पढ़ें-