IRCTC Helping Guide: देश के करोड़ों लोग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए (Train Tickets) बुक कराते हैं. लेकिन अगर आप इसका पासवर्ड (Password) भूल जाएं तो कई बार टिकट बुक (Train Ticket Bookin) कराने में दिक्कत आ सकती है. हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपना आईआरसीटीसी लॉगिन (IRCTC Log in का पासवर्ड भूल जाएं तो कैसे उसको रीसैट (Password Reset) कर सकते हैं. 


यहां जानें IRCTC का पासवर्ड रीसैट करने का तरीका


IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं और अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन आईडी डालें.


पासवर्ड रीसैट करने के लिए Forgot Password के ऑप्शन पर जाएं.


जो ईमेल आईडी IRCTC के साथ रजिस्टर्ड है वो डालें, यूजर आईडी के साथ जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें.


IRCTC आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या जो नंबर लिंक्ड है उसपर डिटेल्स भेजेगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं.


आईआरसीटीसी साइट में पासवर्ड चेंज करने के बाद इसे संभालकर रख लें क्योंकि ये साइट यूजर्स से पासवर्ड अपडेट करने के लिए नहीं कहती है और आप अपने पासवर्ड के जरिए जब भी चाहें इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है. 


IRCTC साइट पर मिलने वाली और सर्विसेज
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आपको फ्लाइट्स की बुकिंग की भी सुविधा मिलती है. होटल बुकिंग की सुविधा के साथ ही ई-केटरिंग, बस बुकिंग, हॉलीडे पैकेज, टूरिस्ट ट्रेन की भी सर्विस आप इसी साइट्स से ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


USSD Service: बिना इंटरनेट के ऐसे कर सकते हैं UPI या डिजिटल पेमेंट, जानें काम का तरीका


IT News: महामारी के असर से अछूता आईटी सेक्टर, 2021-22 में घरेलू आईटी कंपनियों की आय बढ़कर 227 अरब डॉलर डॉलर पर