Keystone Realtors IPO: 'रुस्तमजी' ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाले कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने इसी हफ्ते अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर जारी किया है. कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ इसी हफ्ते 14 नवंबर 2022 को ओपन होकर 16 नवंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ में 1,73,72,367 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य था कि वह 635 करोड़ रुपये जुटा सके. कीस्टोन रियल्टर्स का प्राइस बैंड 514-541 रुपये के बीच तय किया गया था.

जानें आईपीओ के डिटेल्सइस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटरों ने कुल 75 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए हैं. वहीं बाकी बचे 560 करोड़ रुपये के शेयर्स फ्रेश इक्विटी शेयर (Fresh Equity Share) जारी किए गए हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर्स पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता ने अपने 18.75-18.75 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं. वहीं प्रमोटर बोमन रुस्तम ईरानी ने कुल 37.5 करोड़ रुपये का शेयर बेचे हैं. कुल इश्यू के 86,47,858 शेयर्स पर 1,73,72,367 शेयर्स की बोली मिली है. इस आईपीओ को नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का 3.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं इंस्टीट्यूशनल बायर्स की तरफ से 3.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल निवेशकों की ओर से 53 फीसदी तक का सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका अर्थ है कि खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ को खरीदने (IPO Buying) में दिलचस्पी कम दिखाई है.

जानें किस दिन लिस्ट होगा आईपीओआपको बता दें कि 16 नवंबर को आईपीओ का सब्सक्रिप्शन (IPO Subscription) का आखिरी डेट था. अब इसके बाद कंपनी का आईपीओ 24 नवंबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट होने की संभावना है. स्टॉक एक्सचेंज में इसकी लिस्टिंग की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से ही शुरू हो जाएगी. 3 दिन के अंदर लिस्टिंग का काम भी पूरा हो जाएगा.

आईपीओ से जुटाए हुए पैसों का कहां होगा इस्तेमालइस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों  635 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के जरिए अपने पुराने कर्ज का रिपेंमेट करने के लिए यूज किया जाएगा. इसके साथ ही आगे आने वाले समय में रियल स्टेट को प्रोजेक्ट्स में इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि कीस्टोन रियलटर्स प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स (Real Estate Developers) में से एक है. मुंबई के जुहू, बांद्रा पूर्व, खार, भांडुप, विरार और ठाणे में इसकी मौजूदगी है. किफायती, मध्यम और बड़े पैमाने पर, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम के तहत घरों की एक विस्तृत रेंज कंपनी दे रही है. ये सभी श्रेणियां इसके रुस्तमजी ब्रांड के तहत हैं.

ये भी पढ़ें-

Petrol-Diesel Price: आज क्रूड ऑयल प्राइस में गिरावट के बाद क्या आम लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल प्राइस में राहत? जानें ताजा भाव