शेयर बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है. कुछ सेशन के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार फिर से नई ऊंचाई पर है. इस बीच शेयर बाजार में आईपीओ की गहमागहमी भी बनी हुई है. सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च कर रही हैं.


4 मेनबोर्ड, एक एसएमई आईपीओ


आईपीओ कैलेंडर के अनुसार, अगले पांच दिनों में शेयर बाजार में 5 नए आईपीओ देखने को मिलेंगे. आने वाले इन 5 आईपीओ में 4 मेनबोर्ड के हैं, जबकि एक आईपीओ एसएमई कैटेगरी का होगा. ये पांचों प्रस्तावित आईपीओ के जरिए संबंधित कंपनियां शेयर बाजार पर निवेशकों से कुल करीब 27 सौ करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं.


कतार में इन कंपनियों के आईपीओ


मेनबोर्ड पर आ रहे आईपीओ में पार्क होटल्स, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और राशि पेरिफेरल्स के इश्यू शामिल हैं. वहीं एसएमई सेगमेंट में इस सप्ताह का अकेला आईपीओ अल्पेक्स सोलर का है. मेनबोर्ड के 4 आईपीओ में से एक 5 फरवरी को ओपन हो रहा है, जबकि बाकी 3 की ओपनिंग 7 फरवरी को होगी. एसएमई सेगमेंट का अकेला आईपीओ 8 फरवरी को खुलेगा.


पार्क होटल्स आईपीओ (Park Hotels IPO): एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स यानी पार्क होटल्स के आईपीओ का साइज 920 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ 5 फरवरी को खुलेगा और 7 फरवरी को क्लोज होगा. इसका प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये रखा गया है. इसके एक लॉट में 96 शेयर हैं.


राशि पेरिफेरल्स आईपीओ (Rashi Peripherals IPO): इस आईपीओ की ओपनिंग 7 फरवरी को हो रही है. 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 295-311 रुपये है. इसके एक लॉट में 48 शेयर हैं.


कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ (Capital Small Finance Bank IPO): यह एसएफबी आईपीओ 7 फरवरी को खुल रहा है. आईपीओ के लिए 9 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी. आईपीओ का साइज 523 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 445-468 रुपये है.इसके एक लॉट में 32 शेयर हैं.


जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ (Jana Small Finance Bank IPO): यह आईपीओ भी 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच खुलेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये है. इसके एक लॉट में 36 शेयर हैं.


अल्पेक्स सोलर आईपीओ (Alpex Solar IPO): एसएमई सेगमेंट वाले अकेले आईपीओ अल्पेक्स सोलर के इश्यू की ओपनिंग 8 फरवरी को होगी. इसके आईपीओ की इश्यू दर 115 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इस आईपीओ के तहत 64.8 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: 1 रुपये का भी नहीं होगा खर्च और हमेशा के लिए फ्री हो जाएगी बिजली, सामने आई ये डिटेल