SME IPO News: आने वाला सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते दो नए SME IPO खुल रहे हैं. HP Telecom India और Beezaasan Explotech. ये दोनों IPO निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आए हैं. चलिए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

HP Telecom India IPO

यह IPO 20 फरवरी को खुलेगा और 24 फरवरी तक सब्सक्राइब होगा. इसका प्राइस बैंड, 108 रुपये प्रति शेयर है. जबकि, शेयरों का आवंटन 25 फरवरी को तय होगा और 28 फरवरी को NSE SME एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

HP Telecom India की स्थापना मार्च 2011 में हुई थी. शुरुआत में यह मोबाइल फोन और एक्सेसरीज बेचती थी, लेकिन अब यह LCD/LED होम थिएटर और एयर कंडीशनर जैसे होम एप्लायंसेज भी डिस्ट्रीब्यूट करती है.

Beezaasan Explotech IPO

यह IPO 21 फरवरी को खुलेगा और 25 फरवरी तक सब्सक्राइब होगा. इसका प्राइस बैंड, 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर. शेयरों का आवंटन 27 फरवरी को तय होगा और 3 मार्च को BSE SME एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. Beezaasan Explotech अगस्त 2013 में स्थापित हुई थी. यह विस्फोटक (explosives) और उनसे जुड़े एक्सेसरीज बनाती है. इसके उत्पादों का इस्तेमाल सीमेंट, माइनिंग और डिफेंस जैसे उद्योगों में होता है.

निवेशकों को क्या करना चाहिए

यह हफ्ता निवेशकों के लिए काफी एक्शन से भरा हुआ है. चाहे आप नए IPO में निवेश करने की सोच रहे हों या पहले से लगाए गए IPO के आवंटन का इंतजार कर रहे हों, इस हफ्ते आपके पास ट्रैक करने के लिए बहुत कुछ है. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और बाजार की स्थिति को अच्छे से समझ लेना जरूरी है. इसके अलावा बाजार में जिस तरह की गिरावट इन दिनों देखने को मिल रही है, उसे देखते हुए आपको और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Alpine Housing Development Q3 Result: सोमवार को तूफान बन सकते हैं इस कंपनी के शेयर, तिमाही नतीजों में प्रॉफिट 128 फीसदी बढ़ा