iPhone Costly in India: भारत में आईफोन की सेल 20 सितंबर से शुरू हुई थी. इसके दीवानों के लिए सुनहरा मौका बनकर आया कि आईफोन का लेटेस्ट फोन वो खरीद सकें. हालांकि भारत में बनने वाले आईफोन भी भारतीयों को महंगे ही मिल रहे हैं. 

आईफोन के दीवानों के बीच जगी थी आस

एप्पल इंक ने भारत में आईफोन16 की सीरीज के फोन की असेंबलिंग भारत में करने के जरिए आईफोन के दीवानों के बीच ये आस जगाई थी कि उन्हें इस बार सस्ते आईफोन मिलने वाले हैं. हालांकि जैसे ही भारत में आईफोन 16 की बिक्री शुरू हुई यहां ग्राहकों को निराशा हाथ लगी क्योंकि भारत में तो आईफोन महंगे ही मिल रहे हैं. इसके पीछे असली कारण क्या है अगर इसकी बात करें तो यहां स्मार्टफोन पर लगने वाले जीएसटी की ऊंची दर जिम्मेदार है.

कई देशों से महंगा आईफोन16 भारत में मिल रहा

कुछ समय पहले खबर आई थी कि एप्पल इंक अपनी पूरी आईफोन16  सीरीज के सभी मॉडल्स की असेंबलिंग भारत में करवा रहा है जिसमें प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स भी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ कि एप्पल ने चीन के अलावा किसी और देश में अपने आईफोन के निर्माण की मंजूरी दी है. हालांकि भारत के मुकाबले अमेरिका, यूएई, वियतनाम, थाईलैंड के साथ-साथ मलेशिया में भी आईफोन16 के कुछ मॉडल सस्ते मिल रहे हैं. 

उदाहरण के तौर पर देखिए

iPhone के नाम भारत अमेरिका यूएई वियतनाम थाईलैंड मलेशिया
iPhone 16 79,900  66,700 77252 78031 75806 82,799
iPhone 16 Plus 89,900 75,048 86344 88210 88482 93151
iPhone 16 Pro 1,19,400 83396 97708 98388 1,01,159 1,03,504
iPhone 16 Pro Max 1,44,900 100,093 1,15,890 1,18,745 1,23,977 1,24,209

स्त्रोत- बिजनेस स्टैंडर्ड से लिए गए आंकड़े

इस टेबल को देखने से साफ पता चलता है कि भारत में ज्यादा महंगे आईफोन 16 मिल रहे हैं और इसके पीछे कारण वही है कि यहां स्मार्टफोन पर 18 फीसदी की दर से टैक्स (जीएसटी) लगाया जाता है. हालांकि आईफोन 16 के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स को देखा जाए तो ये आईफोन 15 के प्रो और प्रो-मैक्स फोन से तुलनात्मक रूप से सस्ते हैं. इन पर 7.6 फीसदी या 9,900 रुपये की कम ड्यूटी लगी और ये सस्ते हो गए. ऐसा आम बजट में स्मार्टफोन पर कम हुई ड्यूटी के कारण हुआ है. अगर आईफोन 15 के मुकाबले आईफोन 16 के रेट देखें तो ये कंपेरिजन करने पर करीब 15,000 रुपये सस्ते मिले हैं. 

ये भी पढ़ें

Manba Finance IPO: इलेक्ट्रिक टू और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने वाली कंपनी का IPO, जानें GMP और अन्य डिटेल्स